सरगुजा

अम्बिकापुर पीजी कॉलेज मैदान में 81 फीट का होगा रावण दहन
29-Sep-2022 8:19 PM
अम्बिकापुर पीजी कॉलेज मैदान में 81 फीट का होगा रावण दहन

नागरिक सेवा समिति व सरगुजा सेवा समिति के साथ प्रशासन ने किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 सितंबर।
इस बार अंबिकापुर नगर में विजयदशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते फीका पड़ा यह त्यौहार इस बार नागरिक सेवा समिति एवं सरगुजा सेवा समिति व जिला प्रशासन के तत्वावधान में भव्य रूप से मनाने की कवायद चल रही है। गुरुवार को नागरिक सेवा समिति व सरगुजा सेवा समिति के साथ पुलिस प्रशासन की टीम ने व्यवस्थाओं को लेकर पीजी कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया।

पीजी कॉलेज मैदान में नागरिक सेवा समिति व सरगुजा सेवा समिति के राजीव अग्रवाल, संदीप जयसवाल, दीपक सोनी, आकाश गुप्ता, दूधनाथ गोस्वामी, प्रयाग साहू, श्याम शर्मा,आयुष पांडे के साथ सरगुजा एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला,एसडीएम प्रदीप साहू, तहसीलदार भूषण मंडावी ने पीजी कॉलेज मैदान का जायजा लिया। इस दौरान एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला ने अंबिकापुर कोतवाली टीआई रुपेश नारंग व गांधीनगर टीआई कलीम खान को रूट चार्ट, बेरीकेटिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

नागरिक सेवा समिति के राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस बार विजयदशमी पर्व के अवसर पर 81 फीट का रावण एवं 50-50 फीट का कुंभकरण व मेघनाथ का दहन किया जाएगा। कार्यक्रम की भव्यता के लिए दिल्ली से विशेष तौर पर आतिशबाजी मंगाया गया है।

इस दौरान लाइट शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इससे पूर्व भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर भ्रमण कर पीजी कॉलेज मैदान पहुंचेगी और यहां निर्धारित कार्यक्रम के पश्चात रावण दहन किया जाएगा। पिछले 3 वर्षों में कोरोना के चलते यह त्यौहार भव्य रूप से नहीं पा रहे थे, लेकिन इस बार सभी के संयुक्त प्रयास से विजयदशमी का पर्व धूमधाम व भव्य रूप से मनाया जाएगा।

गौरतलब है कि पीजी कॉलेज मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में अंबिकापुर नगर सहित आसपास के लगभग 1 लाख की संख्या में नागरिकों की भीड़ पहुंचती है, इसके मद्देनजर प्रशासन व समिति के लोगों ने आज व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news