दुर्ग

कुम्हारी में परिवार की हत्या करने वालों का पुलिस जल्द करेगी खुलासा
30-Sep-2022 12:37 PM
कुम्हारी में परिवार की हत्या करने वालों का पुलिस जल्द करेगी खुलासा

  पारिवारिक संपत्ति विवाद और उधार वसूली हो सकती है कारण  
 एक भाई से पूछताछ जारी, दूसरे को लेने ओडिशा गई है टीम  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 30 सितंबर।
कुम्हारी अंतर्गत कापसी ग्राम की बाड़ी में बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात हुई एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या के मामले का खुलासा दुर्ग जिला पुलिस जल्द करेगी।
जांच में पता लगा है कि पारिवारिक विवाद ही इस वारदात की मुख्य वजह है। इस मामले में मृतक भोला के एक भाई से पूछताछ की जा रही है, वहीं दूसरे भाई और उसके साथी को पकडऩे के लिए एंटी क्राइम की दो अलग-अलग टीम

ओडिशा भेजी गई है। यह भी बात सामने आई है कि भोला जुआरी था। हार की वजह से उधार वसूलने के प्रयास में भी यह हत्या की गई हो, एक वजह यह भी हो सकती है।
गौरतलब हो कि कपसदा कापसी गांव में बुधवार की देर रात भोलानाथ यादव, उसकी पत्नी नैना और दो बच्चों प्रमोद व मुक्ता की हत्या कर दी गई थी।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि भोला जुआ खेलने का भी आदी था। दो वर्ष पूर्व वह और उसके भाई को जुआ खेलते कुम्हारी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आशंका जताई जा रही है कि भोला जुआ खेला होगा और हार गया होगा। उधार की रकम वापस न करने के विवाद में उसकी किसी ने हत्या कर दी है। मौके से सभी मृतकों के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से वार किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक हत्यारा पेशेवर नहीं था।

 जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्या भोला के किसी अपने परिचित ने नशे की हालत में की है। उसने पहले भोला को आवाज देकर बाड़ी के बाहर बुलाया। जब वह मुड़ा तो उसके सिर के पीछे कुल्हाड़ी से वार किया। मरने से पहले भोला चिल्लाया होगा। शोर सुनकर उसकी पत्नी बाहर आई। वह कातिल को देखकर घर की तरफ भागी। इससे पहले की वह घर के अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर पाती, पीछे से उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया और वह भी वहीं ढेर हो गई। इसके बाद घर के अंदर मौजूद दोनों बच्चों के सिर के पीछे ही कुल्हाड़ी से वार कर मार दिया गया हो।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात के पीछे संपत्ति और पारिवारिक विवाद ही मुख्य वजह है। चार भाइयों में भोलानाथ के पिता राजभर यादव लगभग ढाई दशक से गांव में पूनाराम टंडन की 8 एकड़ जमीन को किराए से लेकर कमाते खेती करते हैं। यहां दो अलग-अलग बाड़ी में से एक में बने घर में भोला अपने परिवार के साथ रहता था। दूसरी बाड़ी में राजभर अपने दो अन्य बेटों के साथ रहता है। राजभर का बड़ा बेटा ओडिशा में है।
जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ दिन पहले ही भोला और उसके भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारा हुआ, जिसे लेकर भोला का उसके भाइयों के साथ झगड़ा भी हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते भोला और उसके परिवार की हत्या कर दी गई है। बड़े भाई और उसके साथी को पकडऩे पुलिस की दो अलग-अलग टीमें ओडिशा गई है। छोटे भाई से क्राइम ब्रांच टीम की पूछताछ जारी है।

विदित हो कि घटनास्थल की गीली जमीन पर एक अधिक व्यक्तियों के पैरों के निशान मिले हैं। भोला का छोटा भाई हत्या की रात अपने दोस्तों के साथ डोंगरगढ़ पदयात्रा में गया था। तीसरे नंबर का भाई गांव में ही था। उसके पैर में कुछ चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news