रायपुर

मोबाइल से पहले लाएं चेहरे पर स्माइल-राष्ट्र संत श्री ललित प्रभजी
30-Sep-2022 2:30 PM
मोबाइल से पहले लाएं चेहरे पर स्माइल-राष्ट्र संत श्री ललित प्रभजी

रायपुर, 30 सितंबर। राष्ट्र-संत श्री ललितप्रभ जी महाराज ने कहा कि अगर हमारा फैसला है कि मैं हर हाल में खुश रहूँगा तो दुनिया की कोई ताकत हमें नाखुश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि आनंद हमारा स्वभाव है इसलिए खाने को मिल जाए तो खाने का आनंद लें और न मिले तो उपवास का आनंद लें, चलें तो यात्रा आनंद लें और बैठें तो आनंद की यात्रा करें।

शादी हो जाए तो संसार का आनंद लें और न हो तो शील का आनंद लें। व्यक्ति को हर परिस्थिति का आनंद लेने की कला सीख लेनी चाहिए। जो अपने आपको किसी भी हालत में प्रभावित होने नहीं देता वह सदा खुश रहता है।
संत प्रवर बुधवार को श्री श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ द्वारा विवेकानंद नगर स्थित जैन मंदिर के विशाल प्रांगण मेमें आयोजित तीन दिवसीय प्रवचन माला के समापन पर श्रद्धालु भाई बहनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि घर-परिवार के लोग तो जैसे हैं वैसे ही रहेंगे, इसलिए उनके सुधारने की भूल न करें। पूरी दुनिया को सुधारने का ठेका न तो भगवान का है न हमारा, पर अगर हमने खुद को सुधार लिया तो सदा खुश रहने में सफल हो जाएंगे।
खुश रहने का पहला मंत्र देते हुए संतश्री ने कहा कि दुनिया में जो मिला है, जैसा मिला है, उसका स्वागत करना सीखें। अगर बेटा कहना माने तो ठीक और न कहना मानें तो सोचें कि रोज-रोज कहने की झंझट समाप्त हो गई। हमें कहीं सम्मान मिलने वाला, पर उसके बदले अपमान मिल जाए तो उसे सहजता से स्वीकार कर लें।

भगवान ने हमें हमारे भाग्य से ज्यादा दिया है इसलिए रोना रोने की बजाय हर हाल में संतुष्ट रहें और जो मिला है उसके लिए भगवान को शुक राना अदा करें। उन्होंने कहा कि भगवान से दो लोग माँगते हैं जो मंदिर के बाहर मांगते है वे गरीब भिखारी हैं, पर जो मंदिर के अंदर मांगते हैं वे अमीर भिखारी हैं। इसलिए व्यक्ति अमीर बने, पर असंतुष्ट अमीर नहीं, नहीं तो हम सदा भिखारी बनें रहेंगे।

इस अवसर पर मुनि शांतिप्रिय सागर जी ने कहा कि हमेशा मुस्कुराते हुए जिएँ। मुस्कुराता हुआ चेहरा दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा होता है। काला व्यक्ति भी जब मुस्कुराता है तो बहुत सुंदर लगता है, और गौरा अगर मुँह लटकाकर बैठ जाए तो बहुत भद्दा दिखने लग जाता है। इसलिए हर दिन की शुरूआत मुस्कुराते हुए करें। हमारे जेब में भले ही न हो मोबाइल पर चेहरे पर सदा रहे स्माइल। उदाहरण से सीख देते हुए संतप्रवर ने कहा कि जब हम फोटोग्राफर के सामने पांच सैकंड मुस्कुराते हैं तो हमारा फोटो सुंदर आता है और हम अगर हर पल मुस्कुराएंगे तो सोचो हमारी जिंदगी कितनी सुंदर बन जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान साध्वी श्री मनोरंजना श्रीजी महाराज साहब ने भी श्रद्धालु भाई बहनों को धर्म का परिणाम आनंद बताते हुए धर्म लाभ प्रदान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news