बालोद

जौली एलएलबी - 2 के फर्जी ब्राम्हण मिले गुरुर में, 2 पकड़ाए
30-Sep-2022 2:40 PM
जौली एलएलबी - 2 के फर्जी ब्राम्हण मिले गुरुर में, 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

बालोद, 30 सितंबर। कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था जौली एलएलबी 2, इस फिल्म में एक मुस्लिम आतंकवादी साधु का भेष धारण कर पुलिस को चकमा देने की फिराक में था, परंतु जब वेदों की बात आई तो उसकी पोल सबके सामने खुल गई। कुछ ऐसा ही मामला बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आया है, जहां पर दो मुस्लिम व्यक्ति साधु का भेष धारण कर भगवान के नाम पर भिक्षा मांगकर भगवान की बातें कर अपना जीवन यापन कर रहे थे, अब पुलिस ने उन्हें हवालात में रखा है।

जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नकली साधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो दरअसल  मुस्लिम समाज के हैं, परंतु वे साधु का भेष धारण कर मांग कर भगवान के नाम पर जीवन यापन कर रहे थे। वे मुसाफिरी दर्ज कराने थाना पहुंचे थे और पूछताछ में पूरा मामला सामने आया, उनके आधार कार्ड में भी मुस्लिम नाम लिखा हुआ है।

गायत्री मंत्र से खुला मामला
बजरंग दल के स्थानीय संयोजक नीलांबर साहू ने  बताया कि उन 2 साधुओं से जब गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने कहा गया, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। 

यूपी के हैं दोनों
दोनो व्यक्ति प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। वे भगवा वस्त्र धारण कर थाने में मुसाफिरी दर्ज कराने आए थे, उसे गुरुर पुलिस द्वारा पुलिस गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र बोलने के लिए कहा तो बोल नहीं पाया। इसी शक के आधार पर गुरु पुलिस द्वारा उन लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी हुई।

धारा 152 के तहत मामला दर्ज
गुरुर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर धारा 151 के तहत रिमांड में भेज दिया गया है। जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गुरुर थाना पहुंचे, जिसमें प्रमुख रूप से बजरंग दल जिला सह संयोजक नीलांबर साहू अंजेंद्र साहू प्रमोद सिन्हा वीरेंद्र साहू राजेन्द्र साहू शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news