रायपुर

41 मीटर ऊंचे नये टावर का पैरलल आपरेशन शुरू
30-Sep-2022 2:57 PM
41 मीटर ऊंचे नये टावर का पैरलल आपरेशन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 सितंबर। 
माना एयरपोर्ट पर नवनिर्मित एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का समानांतर संचालन(पैरलल आपरेशन) गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। आज पूर्वाह्न 11 बजे महाप्रबंधक पूर्वी क्षेत्र,आर एस लाहूरिया , महाप्रबंधक तकनीकी पूर्वी क्षेत्र जार्ज तारकन और डायरेक्टर एयरपोर्ट प्रवीण जैन की मौजूदगी में इसे शुरू किया गया। करीब एक सप्ताह तक पैरलल आपरेशन के बाद डीजीसीए दिल्ली से अनुमति लेकर स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाएगा।  41 मीटर ऊंचे नये टावर के केबिन से एक साथ आधा दर्जन एविएशन इंजीनियर और टेक्निशियन 360 डिग्री दृश्यता के साथ विमानों की लैंडिंग,टेकआफ करा सकेंगे। यह नया टावर मध्य भारत के आधुनिक टावरों में से एक है। जो अगले 20 वर्षों की जरूरत को पूरी करेगा। नया टॉवर शुरू होने पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने की दिशा में यह बड़ी उपलबधि है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news