दुर्ग

सरकारी योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निपटान त्वरित हो-सीईओ
30-Sep-2022 3:44 PM
सरकारी योजनाओं के लंबित प्रकरणों का निपटान त्वरित हो-सीईओ

डीएलसीसी की हुई समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  30 सितंबर।
गत दिवस को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन दुर्ग जिला के कलेक्ट्रेट के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन  ने की। बैठक में सीईओ ने जून 2022 की त्रै-मासिकी में जिले के सभी बैंकों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की।

उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को जमा एवं अग्रिम दोनों विभागों में अपने कार्य की उत्पादकता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने सभी बैंकों से शीघ्रातिशीघ्र प्राथमिकी एवं रोजगारपुरक सरकारी योजनाओं के क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों का निपटान त्वरित रूप से करने को कहा।

सीईओ ने अच्छा कार्य करने बैंक एवं शासकीय अधिकारियों को प्रोत्साहन दिया गया। जिले के विभिन्न विकास खंडों में बैंकों द्वारा किसानों को फसल बीमा की राशि नहीं वितरित करने की शिकायतों का तेजी से निराकरण करने को कहा। कृषि क्षेत्र को आरबीआई के द्वारा निर्धारित ऋण प्रतिशत के मुताबिक बैंको को ऋण वितरण करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया । पीएमजेजेवाई और पीएमएसबीवाई के तहत बीमा किये हुए ग्रामीण खाताधारियों को उनके मृत्यु पश्चात दावा राशि उनके उत्तराधिकारी को जल्द से जल्द देने के लिए बैंकों को निर्देशित गया । इस अवसर पर मीटिंग में उपस्थित मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन  द्वारा बैंकों को स्व सहायता समूह के खाता खोलने एवं ऋण प्रकरणों के निपटान में तेजी लाने को कहा।

मीटिंग में श्री अरविंद कटकर ( क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, दुर्ग क्षेत्र ) श्री एम बारा (जिला विकास अधिकारी नाबार्ड), श्री दिलीप के नायक (अग्रणी जिला प्रबंधक, दुर्ग), श्री दीपक कुमार पटेल (विदेशक बडौदा आरसेटी), एम बारा एवं सभी बैंकों एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news