महासमुन्द

बारिश की वजह से रिटर्निंग वॉल व पुल के ऊपर तेजी से चल रहा डामरीकरण काम फिर रुका
30-Sep-2022 3:56 PM
बारिश की वजह से रिटर्निंग वॉल व पुल के ऊपर तेजी से चल रहा डामरीकरण काम फिर रुका

महासमुंद, 30 सितम्बर। ओवरब्रिज में चढऩे के लिए बने रिटर्निंग वॉल व पुल के ऊपर तेजी से चल रहे डामरीकरण का काम एक बार फिर बारिश  ने ब्रेक लगा दिया है। पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से डामरीकरण का काम प्रभावित हो रहा है। वर्तमान में मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो 10 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। यदि इसी तरह बारिश हुई तो अक्टूबर की जगह नवंबर के अंत तक  यह काम पूरा होगा। इस तरह पटरी पार वालों को दो महीने अभी और इंतजार करना होगा।

मालूम हो कि मौसम साफ  होने के बाद पखवाड़े भर पूर्व निर्माण कंपनी ने ब्रिज पर डामरीकरण के पूर्व मास्टिक एलफ ास्ट डामर की  परत चढ़ाने का कार्य शुरू कर दिया था। सोमवार रात से मौसम में बदलाव आया और बारिश हुई। इसके बाद से कार्य प्रभावित हो गया है। ब्रिज में  जगह-जगह जलभराव होने से मास्टिक की परत बिछाने निर्माण कंपनी को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।

निर्माण कंपनी के कर्मचारियों ने बताया  कि बारिश में डामर की परत बिछाने से इसकी पकड़ नहीं बन पाएगी जिससे फिलहाल कार्य रोक दिया जाए। मौसम साफ  होते ही इस कार्य को  गति दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news