महासमुन्द

महासमुंद जिले के स्लम बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों का नि:शुल्क इलाज कर रहे मोबाइल यूनिट चिकित्सक दल
30-Sep-2022 3:58 PM
महासमुंद जिले के स्लम बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों का नि:शुल्क इलाज कर रहे मोबाइल यूनिट चिकित्सक दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 सितम्बर।
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की मोबाइल यूनिट चिकित्सक दल नगरीय क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में पहुंचकर जरूरतमंदों का नि:शुल्क इलाज कर रही है। महासमुंद जिले में इस योजना के तहत अप्रैल से अब तक 20 हजार 274 लोगों का इलाज और नि:शुल्क दवाइयां दी जा चुकी है। जिले की नगरीय क्षेत्रों की 22 स्लम बस्तियों में मोबाइल मेडिकल यूनिट वाहन में चिकित्सक दल घूम-घूम कर गरीबों का इलाज कर रहे हैं। नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि अब तक जिले के नगरीय स्लम बस्तियों में 284 कैम्पों में 20 हजार 274 मरीज स्वास्थ्य परीक्षण कराने आएं, 21,736 मरीजों को जरूरी नि:शुल्क दवाइयां दी गई। वहीं 3400 व्यक्तियों का विभिन्न बीमारियों का लैब टेस्ट किया गया। मालूम हो कि मोबाइल यूनिट लैब में 41 प्रकार के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। जिले के 6 नगरीय क्षेत्रों में 22 स्लम एरिया हैं।

इनमें महासमुंद और बागबाहरा में 5-5, सरायपाली में एक, पिथौरा और तुमगांव नगर में 4-4 एवं बसना में 3 स्लम एरिया हैं। मरीज मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से इलाज करा रहे हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिटों के जरिए अब तक 284 कैम्प लगाए गए हैं। इनमें महासमुंद में 123 और सरायपाली नगरीय क्षेत्र में 48, बागबाहरा में 39, पिथौरा में 28, बसना में 27 और तुमगांव नगरीय क्षेत्र में 19 मोबाइल मेडिकल यूनिट कैम्प लगे हैं।

मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्लम इलाकों में रहने वाले नागरिकों के इलाज और मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के विभिन्न लैब टेस्ट किए जाते हैं। औसतन एक कैम्प में लगभग 75 मरीज मोबाइल यूनिट के जरिए लाभ ले रहे हैं। इस मोबाइल मेडिकल यूनिटों में एमबीबीएस डॉक्टर जिले की स्लम बस्तियों में कैंप लगाकर मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहे हैं। एमबीबीएस डॉक्टर के साथ कैम्प में मुफ्त दवा वितरण के लिए फार्मासिस्ट, मुफ्त लैब टेस्ट करने के लिए लैब मरीजों तक मुफ्त जांच, उपचार और दवा की सुविधा पहुंचाई जा रही है। वर्तमान में दो मोबाइल मेडिकल यूनिट जिले में संचालित है। जिसमें एक महासमुंद नगरीय क्षेत्र और दूसरी मोबाइल मेडिकल यूनिट सरायपाली में है। इसके जरिए लोगों के खून जांच, थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, पल्स, ऑक्सीमीटर के साथ अन्य जांच कुशल लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जाएगी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शिविर सभी वार्डों में रूट के अनुसार संचालित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news