राजनांदगांव

तीन दिनी भारोत्तोलन स्पर्धा, नांदगांव के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
30-Sep-2022 3:59 PM
तीन दिनी भारोत्तोलन स्पर्धा, नांदगांव के खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

राजनांदगांव, 30 सितंबर। तीन दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
20वीं जूनियर महिला एवं पुरूष भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) चैम्पियनशिप प्रतियोगिता गरियाबंद जिला मंगल भवन में  23, 24 व 25 सितंबर को आयोजित की गई।

स्पर्धा के संबंध में जय भवानी व्यायामशाला के संचालक व जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी ने बताया कि जय भवानी व्यायाम शाला के खिलाड़ी एवं नगर के महिला-पुरूष जूनियर वेट लिफ्टिंग खिलाडिय़ों ने महिला वेट लिप्टिंग टीम 3 गोल्ड, 3 सिल्वर व 1 ब्राउंस मेडल देकर लगातार 10वीं बार जूनियर वर्ग में छग भारोत्तोलन में चैम्पियनशिप ट्राफी पर अपना कब्जा कायम किया, वहीं जूनियर वर्ग के महिला वेट लिप्टर खिलाड़ी सोनाली यदु ने ऑल ग्रुप में सबसे ज्यादा वजन उठाकर महिला जूनियर बेस्ट लिप्टर ऑफ छग खिताब अपने नाम की।

उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में विभिन्न जिला से 140 जूनियर महिला एवं पुरूष वेटलिप्टर एवं 30 कोच मैनेजर एवं आफिसियर ने भाग लिया। इस 3 दिवसीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता महिला वर्ग में सोनाली यदु, रिमझिम मैगी, एकता बंजारे प्रथम, दामिनी सिन्हा, भूमि सिंंग, मानसी यादव द्वितीय, मुस्कान साहू तृतीय, दिव्या सिन्हा, साक्षी राजपूत चतुर्थ स्थान पर रहे।

पुरूष वर्ग में वैभव देवांगन प्रथम, रितेश यादव द्वितीय, मौलेश यादव, सौरभ सिन्हा, डोमेश देवांगन चतुर्थ स्थान पर रहे ये सभी खिलाड़ी एनआईएस कोच  अजय लोहार के  मार्गदर्शन में अभ्यासरत है। इस जूनियर टीम के कोच अजय लोहार व टीम के मैनेजर अशोक श्रीवास थे।

उक्त जानकारी  जिला भारोत्तोलन संघ के  सचिव अशोक श्रीवास ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news