दुर्ग

आदिशक्तियों की चैतन्य झांकी देखने उमड़ रहे भक्त
30-Sep-2022 4:27 PM
 आदिशक्तियों की चैतन्य झांकी देखने उमड़ रहे भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 30 सितंबर। 
शारदीय नवरात्रि पर ब्रह्माकुमारीज के बघेरा स्थित आनंद सरोवर में आदि शक्तियों की चैतन्य  का आयोजन किया गया है।
झाँकी का शुभारंभ एसटीएफ दुर्ग के पुलिस अधीक्षक विजय पांडे द्वारा किया गया साथ में रीटा बहन (संचालिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग ) रुपाली बहन (वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका) उपस्थित थे।

चैतन्य झांकी के विषय में विजय पांडे जी ने कहा नवरात्रि का पर्व शक्तियों की आराधना व पूजन का यादगार है संसार में बिना शक्ति के कोई भी कार्य नहीं हो सकता सबसे प्रमुख शक्ति जो सुप्रीम पावर है उन्हें कई नामों से जानते हैं पूरे विश्व में कई धर्मों को मानने वाले लोग हैं कोई उनको भगवान, कोई , कोई , कोई सत श्री अकाल कहते है कोई शिव कहते है सुप्रीम पावर तो एक ही है दो सुप्रीम पावर नहीं हो सकता वह जो सुप्रीम पावर है उनकी आराधना बहुत आवश्यक है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान में यह बताते हैं कि कैसे परमात्मा से जुड़े व उनकी आराधना करें उनकी आराधना करने से उनकी जो विभिन्न शक्तियां हैं वह हमें प्रदान करेंगे जिससे हम संसार में आनंद व शांति से रह अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी कर सकेंगे ।
ब्रह्माकुमारी रुपाली बहन ने बताया यह चैतन्य झांकी 4 अक्टूबर तक रहेगी जिसका समय संध्या 6.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे का रहेगा इस चैतन्य झांकी के अलावा राजयोग प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news