रायगढ़

मजदूरों को भुगतान नहीं, कंपनी के गेट में खाना बनाने मजबूर सुरक्षा गार्ड, थाने में दर्ज की शिकायत
30-Sep-2022 4:45 PM
मजदूरों को भुगतान नहीं, कंपनी के गेट में खाना बनाने मजबूर सुरक्षा गार्ड, थाने में दर्ज की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 30 सितंबर। 
पांच वर्षों से जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्शन में कार्यरत सुपरवाइजर और गार्डों ने वेतन भुगतान की मांग को ले सारंगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। भुगतान नहीं करने पर सपरिवार कलेक्टर और एसपी से शिकायत करने की बात कही है।

परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनके पैसे देने से इंकार किया जाता है तो वे कम्पनी के गेट में ताला जडक़र प्रदर्शन करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पनी की होगी।
ज्ञात हो कि रायगढ़ से सराईपाली तक प्रस्तावित हाईवे तक मार्ग अधूरा पड़ा है जिसे पूर्ण करने की जिम्मेदारी जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्शन पर थी। कम्पनी द्वारा करोड़ों के समान की देखरेख के लिए  ग्रोवर कन्सट्रक्शन ने देखरेख और सुरक्षा के लिए लैण्ड स्कॉट सिक्योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी जो कि मूलत: झारखंड की है से सिक्योरिटी गार्ड की मांग की थी, जिसपर रायपुर ब्रांच ने कमल यादव साकिन तेंदुआ अमलीपाली ( ब) को सुपरवाईजर बनाकर गार्ड की जिम्मेदारी का प्रभार सौंपा था।

जे .एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन के मैनेजर डी.पी.एम. के अधीनस्थ रहकर  जरूरत के मुताबिक आस पास के युवकों को गार्ड ड्यूटी मे तैनात करने आदेशित किया था। आदेशानुसार सुपरवाइजार ने 3 युवकों को दानसरा एवं 3 युवकों की ड्यूटी ग्राम बोडेसरा में दी थी। अब जबकि जे .एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन भी काम बंद कर दिया है लेकिन उसके करोड़ों के समान यहाँ मौजूद हैँ उसकी देखभाल के लिए सुपरवाइजर सहित 7 सारंगढ़ के गरीब रखवाली कर रहे है। आरोप है कि उनका लगभग 3 लाख से उपर का मजदूरी देने से जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्सन के डीपीएम ‘रोमी’ मना कर रहा है, अब जाते जाते सुरक्षा गार्डों को यह कहकर डांट-डपट कर अनाकानी किया जा रहा है।
सारंगढ़ के गरीब युवाओं ने सुपरवाइजर कमल यादव के साथ मिलकर सारंगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार 7 आवेदकगण लैण्ड स्कॉट सिक्योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड मालिक अखिलेश पाण्डेय एवं अविनाश पाण्डेय के अधीन जे.एस. ग्रोवर कन्सट्रक्शन, दानसरा तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छग) में विगत 5 वर्षों से सुपरवाईजर,/ सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हंै।

इन लोगों का तीन लाख पन्द्र हजार नौ सौ साठ रूपये वेतन बकाया है, जिसे लैण्ड स्कॉट सिक्योरिटी एण्ड इंटिलिजेस सर्विस प्रायवेट लिमिटेड के मालिक एवं जे एस ग्रोवर कंपनी के डी.पी.एम.‘रोमी’को पैसे की मांग करने पर उनके द्वारा हमें 4 माह से आज-कल भुगतान कर देंगे कहते हुये गुमराह किया जा रहा है।  जिससे उन्हें और उनके परिवार को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी कर्मचारी मजदूर वर्ग के हैं। कंपनी में विगत पांच वर्षों से कार्य कर अपना एवं आश्रितों का भरण-पोषण करते चले आ रहे हैं, किन्तु कंपनी द्वारा उनके वेतन को रोक दिये जाने से उन्हे कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अत: उन्होंने सारंगढ़ थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उनके रोके गये राशि को भुगतान कराएं।
5 वर्षों से कार्यरत सुपरवाइजर और गार्डों ने मीडिया को कहा है कि कम्पनी ने उन्हे 15 दिनों मे पैसा देने का वायदा किया है, अगर फिर भी पैसा नहीं दिए तो कलेक्टर डी राहुल वेंकट और एसपी राजेश कुकरेजा के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news