महासमुन्द

रायपुर से बरगढ़ नई रेलवे लाईन के लिए आदेश जारी
30-Sep-2022 4:47 PM
रायपुर से बरगढ़ नई रेलवे लाईन के लिए आदेश जारी

रेल लाईन की मांग को ले सांसद व समिति के सदस्यों ने रेल मंत्री से की थी मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 30 सितंबर।
केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रायपुर से बरगढ़ नई रेल लाईन निर्माण के लिए सर्वे के लिए आदेश जारी कर दिया है, जिसका एक पत्र महासमुन्द के सांसद चुन्नीलाल साहू को पत्र प्राप्त हुआ ।

अंचल की वर्षों पुरानी नई रेल लाइन की मांग आखिरकार पूरा होने की उम्मीद अब दिखने लगी है , केंद्रीय रेल मंत्री द्वारा रायपुर से बरगढ़ नई रेल लाइन के लिए सर्वे कराने आदेश जारी किया गया है, ज्ञात हो कि नई रेल लाइन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ उड़ीसा के कई जनप्रतिनिधियों की एक संघर्ष समिति भी बनी हुई है, और विगत दिनों सांसद चुन्नीलाल साहू महासमुंद के नेतृत्व में रायपुर, बरगढ़ रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति जय नारायण मिश्र (संबलपुर सांसद ), देवेश आचार्य ( बरगढ़ विधायक ), शुशांत सिंह ( सोहेला - विधायक ), किस्मतलाल नंद (  विधायक सरायपाली ) ,देवेंद्र बहादुर सिंह ( बसना विधायक ) व विभिन्न समाज , संघ , संगठनों द्वारा दिये लिखित समर्थन पत्र को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा गया था।

उन्होंने समिति के सदस्यों को रेल लाइन निर्माण को लेकर सर्वे कराए जाने का आश्वासन दिया था । जिसके परिप्रेक्ष्य में रेलमंत्री के पत्र क्रमांक रूक्र/ ्र/ 5030/2022 दिनांक 5/ 9/22 को एक पत्र सांसद चुन्नीलाल साहू को प्रेषित करते हुवे बताया गया कि आपके मांगपत्र के मामले की विस्तृत जांच करने के लिए संबंधित निदेशालय को निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news