रायगढ़

आधार कार्ड के साथ अंगूठा लिया और हड़प ली वद्धा पेंशन
30-Sep-2022 5:11 PM
आधार कार्ड के साथ अंगूठा लिया और हड़प ली वद्धा पेंशन

रायगढ़, 30 सितंबर। बुजुर्ग दम्पत्ति से अंगूठा निशान व आधार कार्ड लेकर पेंशन हड़पने का मामला सामने आया है। 
 

ग्राम कोटरापाली थाना चक्रधर नगर के 74 वर्षीय वृद्ध भगतराम राणा ने थाने में लिखित शिकायत देकर जांच की मांग करते हुए लिखा है कि 23 या 24 सितंबर को एक व्यक्ति जो अपने को पुसौर का निवासी बता रहा था मोटरसाइकिल में मेरे घर आया और कहा कि वृध्दा पेंशन की राशि बढ़ी है, इसके लिए सर्वे कर रहा हूं , आप अपना आधार कार्ड दो, जिससे मैंने आधारकार्ड दिए तो उसने एक मशीन के माध्यम से मेरे अंगूठा निशान लिए। इसी तरह मेरे पत्नी अमृत बाई ने भी आधार कार्ड के साथ अपना अंगूठा निशान लगा दी। गांव के अन्य वृद्धजन भी अंगूठा निशान व आधार कार्ड दिए हैं।  

वृद्ध भगतराम ने शिकायत में आगे लिखा है कि जब वह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा लोइंग में गया और यह पता किया कि उसका वृद्धा पेंशन जमा हुआ है या नही तब बैंक कर्मचारी ने अकाउंट देखकर बताया कि आपके द्वारा 24 सितंबर को 1800 रुपये निकाल लिये है। तब भगत राम ने कहा कि उसने तो रुपये निकाले ही नही है, ऐसे में उसे शंका हुई कि आधारकार्ड के साथ अंगूठा निशान लेने वाले व्यक्ति ने ही उसके वृध्दा पेंशन को निकाल लिया है। 

उसके पत्नी अमृत बाई के खाता चेक करने पर पता चला कि उसके खाते से भी वृद्धा पेंशन की राशि 2200 रुपये हड़प लिए गए हैं। 

भगतराम ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि गांव के अन्य लोगों से भी आधारकार्ड के साथ अंगूठा निशान उस व्यक्ति ने लिए है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news