रायगढ़

जमानत में छूटा फिर की लूटपाट हलवाई से लूट मामले में भेजा गया था जेल
30-Sep-2022 5:16 PM
जमानत में छूटा फिर की लूटपाट  हलवाई से लूट मामले में भेजा गया था जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 सितंबर।
जमानत पर छूटे आरोपी ने फिर लूटपाट की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

27 सितंबर की रात्रि पुलिस चैकी जूटमिल अंतर्गत बजरंगपारा निगम कॉलोनी में रहने वाले संजय भट्ट द्वारा काम कर घर लौट रहे व्यक्ति से लूटपाट करने की सूचना चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मिली।

चौकी प्रभारी द्वारा प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी के हमराह आरक्षक बनारसी सिदार, धनुर्जय चंद बेहरा, सरोज सिदार को आरोपी संजय भट्ट की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किए बारिश दौरान जूटमिल स्टाफ द्वारा इलाके में छापेमारी कर आरोपी संजय भट्ट को हिरासत में लेकर चैकी लाया गया। घटना के संबंध में पीडि़त प्रताप सिंह ठाकुर (उम्र 36 साल) निवासी बजरंग पारा निगम कॉलोनी पुलिस चैकी जूटमिल के रिपोर्ट पर आरोपी संजय भट्ट के विरुद्ध लूट का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  

पीडि़त ने बताया कि वह पुताई का काम करता है, कल बीती रात करीब 11 बजे काम से लौटने के दौरान निगम कॉलोनी के रहने वाले संजय भट्ट के द्वारा चाकू अड़ा कर मारपीट की धमकी देकर जेब से 1500 लूट लिया है। 
आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानीउम्र 22 वर्ष निवासी बजरंगपारा निगम कॉलोनी चैकी जूटमिल, थाना कोतवाली पर धारा 392 के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में चैकी प्रभारी एसआई के.के. पटेल,  प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक बनारसी सिदार, धर्नुजय चंद बेहरा, सरोज  सिदार प्रमुख रूप से शामिल थे।

आरोपी संजय भट्ट सप्ताह भर पहले 20 सितंबर को अपने भाई कुमार भट्ट और साथी गणेश सारथी, सोहन सारथी के साथ मिलकर जूटमिल देवारपारा में रहने वाले हलवाई सहानी यादव से बेवजह झगड़ा, मारपीट कर नगद 9,000 रूपये की लूट किए थे। मामले में जूटमिल पुलिस दूसरे ही दिन आरोपी संजय भट्ट उर्फ संजय सोनवानी (22 साल) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था जो जमानत पश्चात फिर लूटपाट किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news