बेमेतरा

सर्पदंश से छात्रा की मौत, पहले सांप को मारा, फिर ले गए अस्पताल
30-Sep-2022 7:39 PM
सर्पदंश से छात्रा की मौत, पहले सांप को मारा, फिर ले गए अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 सितंबर। शहर से  8 किमी दूर ग्राम बहेरघट में 16 वर्षीय छात्रा की सर्पदंश से मौत हो गई। वह अपनी दो बहनों के साथ जमीन पर सोई हुई थी कि जहरीले सर्प ने काट लिया।

सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहेरघट में बीती रात जमीन पर सोयी आरती निषाद (16) को रात करीब 3 बजे जहरीले सांप ने काट लिया जिसका आभास होने पर आरती के साथ में सोयी दो बहनों खिलेश्वरी व खिलु को उठाया और घर वालों को सांप काटने की जानकारी दी। परिजनों द्वारा सांप को तलाश कर मारा गया। वहीं आरती को जिला अस्पताल ले जाने के लिए निजी वाहन से रवाना हुए थे जिसके बाद ग्राम राजकुड़ी के पास 108 वाहन से रवाना किया।

जिला अस्पताल पहुँचने पर आरती का उपचार मौजूद डॉक्टरों के द्वारा किया गया जहां पर हालात को देखते हुए जिला अस्पताल से मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया था कि ग्राम मटका के करीब आरती ने दम तोड़ दिया। शव को वापस जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मच्र्युरी में रखा गया। जिसके बाद सुबह शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया।

आरती सायकल से जाती थी जेवरी स्कूल

परिजन प्रेमचंद निषाद ने बताया कि आरती कक्षा 9 वी की छात्रा थी जो ग्राम जेवरी के स्कूल में पढऩे के लिए सायकल से जाती थीं। सांप की जानकारी उसके द्वारा सावधानी बरतते हुए दोनों बहनों को उठाकर दूर करने के बाद परिजनों को दिया गया।

सांप काटने से तीसरी मौत

इससे पूर्व जमीन पर सोने के दौरान सांप काटने की घटना 22 अगस्त को ग्राम श्यामपुर कांपा में हुई थी जिसमे जमीन पर सोयी दो सगी बहन सर्पदंश की शिकार हुई थी। जानकारों द्वारा तब भी लोगों को बारिश व अन्य समय मे जमीन पर सोने से लोगों को बचने की सलाह दी गई थी।

गांव में अधिक प्रकरण दर्ज

जिले में शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण अंचलों में सर्पदंत के प्रकरण अधिक सामने आ रहे हैं।जिसमें खेत मे काम करते समय, कचरा निकालते समय , कंडा-लकड़ी निकालने के दौरान सांप व बिच्छु के संपर्क में आने से काटने के प्रकरण अधिक है। भीषण गर्मी व उमस से बचने कई लोग जमीन पर भी सो जाते हैं। ऐसे लोग कई बार सर्पदंत व बिच्छू का शिकार हो जाते हैं। बारिश के दौरान जहरीले जीवों से ज्यादा खतरा रहता हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सलाह

अंधेर वाले जगहों पर ना बैठे। सांप-बिच्छु काटने पर झाड़-फूक के चक्कर मे समय बर्दाब न करें। तत्काल इलाज कराने अस्पताल लाएं। सांप डसने पर घबराएं नहीं बल्कि संयमित रहे, ज्यादा घबराने से ब्यक्ति की मौत भी हो सकती हैं।

सप्ताह में असमय मौत पर चौथा मर्ग

बीते चार दिनों के दौरान जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्र में असमय मौत के मामले में 3 मर्ग कायम किया गया है जिसमे ग्राम अतरगवा में युवक डायमंड कुमार की मौत के मामले ने नवागढ़ थाना में मर्ग कायम किया गया है। वही साजा थाना क्षेत्र के ग्राम साल्हेपुर में अधिक शराब पीने से युवक दिलीप कुमार गायकवाड़ की मौत होने पर मर्ग कायम किया गया है। इसीतरह चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में 8 साल के बच्चें की मौत पानी में डूबने से होने पर मृतक कृष्णा पटेल की मौत पर मर्ग कायम किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news