बीजापुर

भूपेश सरकार आदिवासियों के आरक्षण मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं- संतोष
30-Sep-2022 9:10 PM
भूपेश सरकार आदिवासियों के आरक्षण मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं- संतोष

केंद्रीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर अमल सुनिश्चित हो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 सितंबर।
संगठनात्मक विस्तार और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने भाजपा के कद्दावर नेता इन दिनों लगातार बीजापुर प्रवास पर हैं। राजनादगांव से भाजपा सांसद व संगठन के बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडे अपने एक दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे।
 
यहां सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि भूपेश सरकार आदिवासियों के आरक्षण मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार ने कोर्ट में आदिवासियों के पक्ष में दमदारी से अपनी बात नहीं रखी तथा न्यायालय को कहना पड़ा कि आप तैयारी के साथ आएं। जबकि दूसरे मामलों में यही सरकार 25 लाख की फीस देकर महंगे वकील करती रही है। आदिवासियों के साथ हुए धोखे का समय आने पर आदिवासी इसका जवाब देंगे।

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि वे चार दिवसीय प्रवास पर बस्तर आए हैं। यहां  जिला, ब्लाक और ग्राम स्तर के संगठनों के पार्टी पदाधिकारियों से मिल रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाएं जिनकी पहुंच जमीनी स्तर पर होनी चाहिए, उसकी भी निगरानी की जा रही है। प्रदेश में चल रही नरुआ घरवा गुरवा बाड़ी  योजना भी केंद्र से मिली राशि से संचालित है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने वायदे से मुकरने वाली पार्टी है। चुनाव से पहले किए गए वायदे अब झूठ का पुलिंदा साबित हो रहा है। कभी अखिल भारतीय कांग्रेस कहलाने वाली अब दो राज्यों में सिमट गई है। जिसका एक कारण ये झूठ बोलते है। असम में छत्तीसगढ़ मॉडल को जनता ने नकार दिया। इनकी भारत जोड़ो यात्रा दरअसल भारत तोड़ो यात्रा है। आगामी चुनाव में बस्तर के सभी सीटों पर भाजपा जीतेगी।
 
भाजपा नेता ने कहा कि कवर्धा जिले के कमराखोल के आदिवासी बुधराम बैगा की मौत भ्रष्ट सिस्टम की देन है। भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में 50 लाख दे सकते हैं तो बुधराम बैगा के परिजनों को डेढ़ करोड़ रुपए मुआवजा दे।  इस दौरान पूर्व बस्तर सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, पूर्व जिलाध्यक्ष जी. वेंकट, दीपक बाजपेयी, संजय लुक्कड़ सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news