महासमुन्द

आयुर्वेद फार्मासिस्ट का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया, हत्या का मामला दर्ज
01-Oct-2022 2:42 PM
आयुर्वेद फार्मासिस्ट का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया, हत्या का मामला दर्ज

पुलिस हत्यारे को ढूंढ रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अक्टूबर।
आयुर्वेदफार्मासिस्ट की संदिग्ध मौत मामले में  शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला
दर्ज कर लिया है। पुलिस पहले ही मामले को संदिग्ध मान रही थी, लेकिन पत्नी के बयान को लेकर संशय की स्थिति थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। मौत की वजह फेफड़े के बाएं हिस्से में गहरा घाव का होना बताया जा रहा है, जो सीने पर किसी धारदार हथियार से वार करने से बने हैं। मामले में पत्नी सहित नौकर और आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस जमीन-जायदाद, लेन-देन सहित अवैध संबंधों को केंद्र में रखकर जांच-पड़ताल कर रही है। गौरतलब है कि 25-26 सितंबर की दरमियानी रात खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम तमोरा निवासी राम कुमार दीवान 55 साल की खून से लथपथ लाश उसके घर के बरामदे में पलंग पर मिली थी। मृतक का शरीर कई जगह से फट चुका था, जैसे किसी धारदार हथियार से हमला किया गया हो। मगर पत्नी ने पुलिस को बयान दिया कि देर रात 3 बजे शरीर फटने की आवाज के साथ राम कुमार अचेत हो गए थे। पत्नी और नौकर कार से उन्हें जिला हॉस्पिटल ले  आए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस संदिग्ध मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही थी। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया और रिपोर्ट के आधार पर घटना के 3 दिन बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। फार्मासिस्ट की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस की निगाह पीएम रिपोर्ट पर टिकी हुई थी। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने सीने के बाएं भाग में फेफ ड़े आंतरिक भागों में धारदार हथियार से गंभीर चोट आने के कारण मौत की पुष्टि की है। मृतक के शरीर पर ऐसे 4 निशान थे। खल्लारी पुलिस ने अब इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पत्नी, नौकर गेंदू, ग्रामीण व साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि राम कुमार दीवान की हत्या के हर पहलू पर बिंदुवार जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों की  गिरफ्तारी संभव है। पुलिस के मुताबिक मृतक अपनी पत्नी और 8 माह की बेटी के साथ घर पर था। मृतक के शरीर को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या  ही लग रहा था, लेकिन पत्नी के बयान के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार किया। चिकित्सक ने पीएम रिपोर्ट में बताया कि धारदार हथियार से सीने पर आंतरिक भागों में मारकर गंभीर चोट पहुंचाई गई है। अधिक खून बह जाने और अंतरिक हिस्से में गंभीर घाव के कारण रामकुमार दीवान की मौत हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news