धमतरी

राजीव युवा मितान योजना युवाओं के सपने को साकार करेगी-उमेश देव
01-Oct-2022 2:46 PM
राजीव युवा मितान योजना युवाओं के सपने को साकार करेगी-उमेश देव

कबड्डी प्रतियोगिता, सरईटोला ने बाजी मारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 1 अक्टूबर।
  विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पोड़ीडीह में दो दिवसीय राज्य स्तरीय डे/ नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम 29 सितंबर को स्कूल मैदान ग्राम पोड़ीडीह में हुआ।
समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सर्व आदिवासी समाज के तहसील नगरी के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य उमेश देव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानेश कुमार चंद्रवंशी अध्यक्ष राजीव युवा मितान क्लब ग्राम पंचायत मौहबाहरा ने की। विशेष अतिथि के रूप में ईश्वर पटेल जनपद सदस्य, छबि लाल गुरुदत्त सेवानिवृत्त शिक्षक, सुकालु राम, चैतु राम बिसेन, लोकप नेताम, बिसंबर सिंह, पनकू राम, नवल सिंह, प्रभु लाल नेताम, चंद्रशेखर साहू, बिहारी लाल नेताम एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

जनपद सदस्य उमेश देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव युवा मितान क्लब राज्य सरकार की युवाओं के सपने को साकार करने वाली योजना है।
इस योजना का उद्देश्य राज्य के युवा प्रतिभाओं को तराशना, उन्हें संगठित करते हुए उपयुक्त मंच प्रदान करना तथा उनकी ऊर्जा का उपयोग नवा छत्तीसगढ़ गढऩे में करना है।
श्री देव ने आगे कहा कि युवा शक्ति राज्य के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण पूंजी है। युवाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति,पर्यावरण, खेल को आगे बढ़ाने तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और लोगों को इसका लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।

कबड्डी प्रतियोगिता में विजयी टीम : प्रथम सरईटोला, द्वितीय कोटलभट्टी, तृतीय मुनईकेरा एवं चौथे स्थान पर पाईकभाठा रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शीतला कबड्डी समिति के अध्यक्ष फलेश नेताम, उपाध्यक्ष पिकेश सोनी, सचिव मुकेश नेताम, कोषाध्यक्ष मनोज मरकाम, सह सचिव सुनील कुंजाम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन निर्मल भास्कर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news