बलौदा बाजार

नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
01-Oct-2022 2:53 PM
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  1 अक्टूबर।
  पुलिस द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा वन विभाग एवं रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख 90 हजार की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार भुनेश्वर प्रसाद साहू निवासी चंडी पारा कसडोल ने थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी बृजलाल साहू द्वारा वन विभाग एवं रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर कुल 5,90,000 लेकर धोखाधड़ी की है। आरोपी द्वारा सर्वप्रथम 18 जनवरी17 को 1,20,000 तथा 22 जनवरी17 को 1,20,000 कुल 2,40,000 वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर लिया तथा इस बाबत फर्जी नियुक्ति पत्र की कॉपी भी दिखाया, किंतु वन विभाग के ऑफिस जाने पर किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं होना बताएं। तत्पश्चात आरोपी बृजलाल साहू द्वारा रेलवे विभाग में नौकरी लगा दूंगा, कहकर रेलवे विभाग का नियुक्ति पत्र दिखाकर टाटा नागपुर जमशेदपुर जॉइनिंग के लिए ले गया। रेलवे विभाग जमशेदपुर में जाकर पता चला कि यह नियुक्ति आदेश पूरी तरीके से फर्जी है। बृजलाल साहू द्वारा दुबारा फर्जी नियुक्ति आदेश दिखाकर ठगी किया गया है।

इसी प्रकार आरोपी बृजलाल साहू द्वारा ग्राम कोसमसरा के मेरे मित्र नरोत्तम साहू से भी उसके पुत्र का वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति आदेश पत्र की कॉपी दिखाते हुए 3,50,000 की ठगी किया है। रकम वापस मांगने पर वह आनाकानी करता है तथा कहता है, जो करना है कर लो मैं रकम वापस नहीं करूंगा। इस प्रकार आज तक पैसा वापस नहीं किया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कसडोल में धारा 420,468 भादवि पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदाबाजार  सुभाष दास के मार्गदर्शन में आरोपी बृजलाल साहू निवासी ग्राम खैरा (क) थाना कसडोल को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया।

जिसमेंउसने शासकीय विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग कुल 5,90,000 की राशि ठगी कर लेना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस की अपील- नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले ऐसे जालसाजों के बहकावे में बिल्कुल ना आएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news