महासमुन्द

स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मेेंं छात्र संध शपथ ग्रहण समारोह
01-Oct-2022 2:56 PM
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल मेेंं छात्र संध शपथ ग्रहण समारोह

जो कार्य सौंपा गया है उसको बखूबी से निभाएं-डीईओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 1 अक्टूबर।
नगर के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल नयापारा महासमुंद में छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एस.चन्द्रसेन, विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमांशु भारतीय सहायक संचालक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, नंदकिशोर सिन्हा सहायक संचालक शिक्षा,अंजली बरमाल जिला खेल अधिेकारी उपस्थित थे। अतिथियों को संस्था के मुख्य गेट से स्काउट गाइड एवं मार्च पास्ट टुकड़ी के साथ बैण्ड बाजे के साथ स्वागत करते हुए मुख्य मंच तक लाया गया। सरस्वती पूजा के बाद स्वागत भाषण संस्था की प्राचार्य अमी रूफस ने किया।

जिला शिक्षा अधिकारी एवं उपस्थित समस्त अतिथियों ने छात्र संघ के समस्त पदाधिकारियों को सैस एवं बैज लगाकर सम्मानित किया और साथ ही शाला के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाया।
मुख्य अतिथि एस.चन्द्रसेन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सबको नायक चुना गया है, जो कार्य भार सौंपा गया है उनको बखूबी निभाएंगें। कोई भी विद्यार्थी जब विद्यालय में प्रवेश करता है तो वह अनुशासन से बंध जाता है और वहीं से उसका कर्तव्य निष्ठा शुरू हो जाता है। बच्चों को यहां शिक्षकों का सम्मान करना, समर्पण भाव से व्यवहार करना, एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ रहना सीखना हाोता है।  शिक्षा का उद्वेश्य, शिक्षा का कारण, शिक्षा गतिविधियों में हम भाग लेते हैं। यहां व्यक्ति की समग्र विकास की बात होती है। इसलिए प्रत्येक पालक अपने बच्चे को स्कूल भेजता है।

सहायक संचालक हिमांशु भारतीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर बच्चे में लीडरशीप का गुण होना चाहिए। आज का बच्चा कल का भविष्य होता है। चाहे आप किसी भी क्षेत्र में जाएं, डाक्टर बनें, इंजीनियर बनेें, र्साइंटिस्ट बनें, व्यापारी बनें, जो अच्छा लीडर होगा वही अपने कार्य में सफल होगा।

जिन छात्रों ने शपथ ली है उसमें सीनियर सेक्शन से ओमप्रकाश जायसवाल हेड ब्वाय, पूनम ध्रुव हेड गर्ल, डिसीप्लीन इंचार्ज, मो. अरसद खान, रिद्विमा जोशी, कल्चरल इंचार्ज आयूष यादव, मोनिषा साहू, हेल्थ एण्ड हाईजीन इंचार्ज चन्द्रशेखर साहू, सौम्या राठी, स्पोट्र्स इंचार्ज गौरव साहू, तोषिका सिन्हा, गल्र्ल सेल इंचार्ज तोषिका भोषले शामिल हैं।

इसी प्रकार जूनियर सेक्शन से हेड ब्वाय सोमेश कुमार साहू, हेड गर्ल रूपाली सिन्हा, डिसीप्लीन इंचार्ज नूर फातिमा, कल्चरल इंचार्ज विद्या साहू, हेल्थ एड हाईजीन इंचार्ज निहाल चन्द्राकर, स्पोट्र्स इंचार्ज दिपांशू साहू ने शपथ ली। इस अवसर पर शाला के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे, सहित संस्था के समस्त शिक्षक गोसाई राम टांडेकर, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, डा. शसबीर कौर संधु मितेश शर्मा, डी. बसंत कुमार, नेहा दुबे, हीरालाल जोशी, रंजीतसिंग रूपराह, तृषा शर्मा, रूपा पांडेय, दिव्येश इलोय वाणी, योगिता ठाकुर, हेमलाल चक्रधारी, राधिका शर्मा, रवि ठाकुर, मदन कौशिक शनिदेव सिंग ठाकुर, बिंदेश्वरी जोशी, क्रीति थवाईत, कल्याणी सोनकर, आकांक्षा भोई, मधु साहू, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष परमार, ऋतुराज देवांगन, सुरेश यादव, अंजू चन्द्राकर, तेजेश्वरी साहू, प्रकाश, मोहन, झम्मन, दुर्गा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा.शसबीर कौर संधु ने एवं आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news