महासमुन्द

महल में 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा पर्व
01-Oct-2022 2:57 PM
महल में 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा दशहरा पर्व

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली, 1 अक्टूबर।
  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमहल में दशहरा पर्व आगामी 5 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा, ज्ञात हो कि बसना विधायक राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह दशहरा पर्व पर पुरा राजपरिवार फूलों से सजाये सुसज्जित वाहन में सवार होकर घन पार्टी, कीर्तन पार्टी की अगुवाई में जुलूस के शक्ल में पुरानी मंडी पहुंचते है,जिनका जगह-जगह राज परिवार का विभिन्न समाजों की ओर से स्वागत किया जाता है,जहॉ मंडी में हजारों कि उपस्थिति में केला पेड़ का पूजन कर तलवार से काटा जाता है,पश्चात वहां पर रावण के पुतले का राजा साहब के द्वारा दहन किया जाता है,और रात्रि में राजमहल मैदान में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं, जहां रात भर दर्शकों की भीड़ रहती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news