धमतरी

शिक्षा समिति की बैठक में पेंशन प्रकरणों का अनुमोदन
01-Oct-2022 3:13 PM
शिक्षा समिति की बैठक में पेंशन प्रकरणों का अनुमोदन

कुरुद, 1 अक्टूबर। जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव की अध्यक्षता में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक हुई, जिसमें पेंशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किया गया।  

जनपद पंचायत कुरूद में शिक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए,  जिसमें परिवार सहायता योजना के तहत पात्र 31परिवार का नाम चयन कर कुल 6.20 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई। जिसके तहत प्रत्येक परिवार को 20 हजार रूपये का आर्थिक सहायता मिलेगी।   इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में 26 पात्र व्यक्तियों का नाम चयन कर अनुमोदन किया । सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 8 व्यक्तियों का पात्रता सूची में लिया । विकलांग पेंशन योजना में 8 व्यक्तियों का पात्र किया गया। सुखा सहारा योजना में 1 पात्र व्यक्ति का एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना में पात्र 28 आवेदक का, मुख्यमंत्री परित्यक्ता पेंशन योजना में पात्र 19 व्यक्तियों, मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना में 294 पात्र व्यक्तियों का नाम चयन कर अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना में 554 पात्र व्यक्तियों नाम चयन किया गया।

 बैठक में जनपद सदस्य संतोष साहू, चन्द्रलता कोसले, धनेश्वरी यादव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी फतेह मोहम्मद कोया, पंचायत इंस्पेक्टर डीएस मरकाम, करारोपण अधिकारी पूनऊ राम कुर्रे, परमेश्वर साहू, राम कुमार सोनी आदि उपस्थित थे।
--------------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news