धमतरी

पंचमी में देवी के दर्शन को उमड़ी भीड़
01-Oct-2022 3:14 PM
पंचमी में देवी के दर्शन को उमड़ी भीड़

कुरुद, 1 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि की पंचमी पर देवी मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों में माता का विशेष श्रृंगार किया गया। दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
शुक्रवार को नगर की अधिष्ठात्री देवी मां चंडी ,जय माँ काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर, शीतला माता, अंगार मोती मंदिर में जगतजननी शक्ति स्वरूपा को ख़ास तौर पर सजाया गया। इस बार दुर्गा पंडालों में भी की गई विषेश साज-सज्ज़ा सबके मन को भा रही है। संजय नगर, सरोजनी चौक, नया एवं पुराना बाजार, थाना, गांधी चौक, बजरंग चौक, मंडी चौक, इंदिरा नगर, कारगिल चौक, ,धोबनी तालाब, शंकर नगर, सूर्य नमस्कार चौक में मां जगदम्बा की मनभावन प्रतिमा विराजित की गई है।

इसके अलावा चंडी माँ, काली, छत्तीसगढ़ महतारी, शीतला माता, अंगार मोती मंदिर में आस्था के ज्योत जगमगा रहे है। विभिन्न स्थानों गरबा की धूम मची है। दशहरा समिति द्वारा खेल मेला मैदान में आयोजित  सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भी भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग आकर्षक झूले, मीना बाजार का लुत्फ उठा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news