कवर्धा

सीएम ने की पंडरिया नपा बनाने घोषणा
01-Oct-2022 5:16 PM
सीएम ने की पंडरिया नपा बनाने घोषणा

वनांचल कोदवागोड़ान में खोला जाएगा आत्मानंद हिंदी स्कूल 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकदूर में अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल के दौरान जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के विशेष आग्रह पर कबीरधाम जिले में प्रशासनिक विकास के लिए पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने घोषणा की।

श्री बघेल ने इसके अलावा वनांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोदवागोड़ान में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोलने घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 7 और बड़ी घोषणएं भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जाएगा। हरिहर नाला में पुल निर्माण करवाया जाएगा। 

ग्राम पंचायत कुकदूर दैहानटोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जाएगा। ग्राम कुई में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्राम पंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांस्फार्मर लगाने, सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सडक़ निर्माण और बाघामुड़ा से नेउगांव तक सडक़ निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चद्राकर, नीलकंठ चंद्रवंशी, नवीन जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

भेंट-मुलाकात एवं जन चौपाल के दौरान नारी शक्ति स्व. सहायता समूह के महिला सदस्य ने बताया कि लोखान गोठान से है वहां उन्होंने 466 किवटल गोबर बेचा जिससे उन्होंने 2 लाख रूपए अर्जित किए। इससे अगरबत्ती पपकन बनाने का काम करते हुए किराना दुकान खोला। हॉट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में ग्राम पोलमी के हितग्राही ने बताया कि हर शनिवार वाहन तके डाक्टर आते है इलाज करते है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लाभ लेने की अपील की। किसान रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उनके खेत मे वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया है, पिछले साल 300 किवटल गन्ना उपज हुई थीं अब 500 किवटल होने की उम्मीद है। श्री बघेल ने वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने की अपील की।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल आयोजन आयोजन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। 
उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो भेट मुलाकात में शामिल होकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन किया।

श्री बघेल ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली ऋण माफी योजना, राजीव गांधी  किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, भूमि श्रमिक मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित चर्चा करते हुए योजनाओं का फीडबैक भी लिए। शुक्रवार को पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी और वनांचल क्षेत्र ग्राम कुकदूर में जनचौपाल एवं भेंट मुलाकात का आयोजन था। 

मुख्यमंत्री की अन्य घोषणाएं 
1. क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जायेगा।
2. ग्राम कोदवागोड़ान में आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोली जायेगी। 
3. हरिहर नाला पुल निर्माण करवाया जायेगा।
4. ग्राम पंचायत कुकदूर दैहान टोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जायेगा। 
5. ग्राम कुई में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। 
6. ग्राम पंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांस्फार्मर लगवाया जायेगा। 
7. नगर पंचायत पंडरिया को नगर पालिका बनाया जायेगा। 
8. सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सडक़ निर्माण करवाया जाएगा। 
9. बाघामुड़ा से नेउगांव तक सडक़ निर्माण करवाया जायेगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news