रायपुर

प्रदेश में घर-घर बेरोजगार की स्थिति है—रवि भगत
01-Oct-2022 6:28 PM
 प्रदेश में घर-घर बेरोजगार की स्थिति है—रवि भगत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ जिस तरह छल किया है उससे उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगा है। प्रदेश के युवा खुद को विवश और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने एकात्म परिसर में हुई पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजयुमो  छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज को बुलंद करेगा।  भगत ने पिछले माह अपनी नियुक्ति के बाद शुक्रवार को अपना पद सम्हाला था।

भाजयुमो अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का कथित जन घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है। उसमें हर घर रोजगार घर घर रोजगार का वादा किया गया था। संविदा और अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने का वादा भी शायद यह सरकार भूल चुकी है। आज पौने चार साल बाद भी प्रदेश का हर घर बेरोजगार घर-घर बेरोजगार की स्थिति में है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य में 500000 नौकरियां देने का वादा किया था जबकि मुख्यमंत्री को यह स्वीकार करना पड़ा कि महज 21000 ही नौकरी दे पाए हैं। प्रदेश में चपरासी के 90 पदों के लिए दो लाख 25 हजार आवेदन आना और आवेदकों में स्नातक स्नातकोत्तर और इंजीनियर तक का शामिल होना प्रदेश में बेरोजगारी की हालत का सच उजागर कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news