रायपुर

कार शो रूम के पीछे सरोना में मिली लाश की गुत्थी सुलझी
01-Oct-2022 6:31 PM
कार शो रूम के पीछे सरोना में मिली लाश की गुत्थी सुलझी

मां के साथ अवैध संबंध के शक में आटो चालक की हत्या, दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अक्टूबर। सरोना में आटो चालक  चंदन यादव की हत्या कर पहचान मिटाने  शव को क्षत-विक्षत करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने चंदन यादव की आटो के टूल किट से मारकर  हत्या की थी। और पहचान  छिपाने के उद्देश्य से  सिरचेहरे की छिल कर अलग कर  दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी आकाश सिंह उर्फ रामू ने मृतक चंदन यादव द्वारा उसकी मां के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने पर पूरा प्लान बनाकर दीनानाथ यादव उर्फ दीना के साथ हत्या की।

 डी.डी. नगर पुलिस के अनुसार भैंसथान सरोना निवासी मनीष यादव अपने परिवार एवं बड़े भाई चंदन यादव के साथ रहता है। चंदन 24 सितंबर को के प्रात: करीबन 7 बजे अपना आटो को लेकर घर से निकला था। जो देर रात तक घर नहीं आया था। मनीष को अगले दिन 25 सितंबर को पता चला कि जगुवार शो रूम के पीछे सरोना में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। प्रार्थी जगुवार शो रूम के पीछे जाकर देखा तो रोड के किनारे एक शव पड़ा था, शव के गला से सिर व चेहरा का चमड़ी छिला हुआ तथा सिर के बाईं तरफ किसी ठोस चीज से मारने का गहरा निशान होने के साथ ही मुंह का दांत एवं जबड़ा दिखाई दे रहा था। थोड़ी दूर में ही चंदन का आटो भी खड़ा था। मनीष ने  कपड़े एवं दाहिने हाथ में बने टैटू को देख शव की पहचान अपने भाई चंदन यादव के रूप में किया। मनीष की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डीडी नगर में अपराध क्रमांक 473/22 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की पड़ताल के  दौरान पुलिस को  जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक चंदन के साथ अंतिम बार डी.डी. नगर सरोना निवासी आकाश सिंह उर्फ रामू एवं दीनानाथ यादव उर्फ दीना को एक साथ देखा गया था। इस पर  आकाश सिंह उर्फ रामू एवं दीनानाथ यादव उर्फ दीना की पतासाजी शुरू की।। घटना के बाद दीनानाथ उर्फ दीना  कहीं अन्यत्र चला गया है तथा आकाश सिंह उर्फ रामू की पतासाजी कर पकड़ा गया।  आकाश ने कड़ाई से पूछताछ में  दीनानाथ उर्फ दीना के साथ मिलकर चंदन यादव की हत्या करना स्वीकार किया।

उसने पुलिस को बताया कि 24 सितंबर  को दोनों ने  चंदन यादव को फोन कर घटना स्थल पास बुलाया।तीनों आटो में बैठकर शराब पीया इसी दौरान चंदन को नशा होने पर आरोपियों ने आटो में रखे टूल किट से चंदन यादव के सिर पर वार कर हमला किया जिससे उसकी मृत्यु हो गई और शव की पहचान छिपाने सिर एवं चेहरे की चमड़ी को धारदार चापड़ से छील कर अलग किया।  शव को वहीं छोडक़र आटो को कुछ दूरी में खड़ा कर फरार हो गये।  दीनानाथ उर्फ दीना को ग्राम कलवा चौक, गुलरिया जहानाबाद  बिहार से  पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टूल किट एवं घटना के दौरान पहने हुए कपड़े तथा मृतक का आटो जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news