बिलासपुर

कोटा-रतनपुर सडक़ों की बदहाली नहीं सुधरी
01-Oct-2022 8:37 PM
कोटा-रतनपुर सडक़ों की बदहाली नहीं सुधरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा),  1 अक्टूबर। कोटा नगर पंचायत की मुख्य मार्ग जर्जर और दलदल में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 कोटा नगर पंचायत वार्ड नं 15 कोटा रतनपुर मुख्य मार्ग, कोटा  स्टेशन मुक्तिधाम के पास दिन भर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण रेलवे अंडरब्रिज के पास नगर पंचायत के द्वारा बनाए गए सीसी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे और दलदल में तब्दील हो गए हैं।

ज्ञात हो कि कोटा नगर के मुख्य से होकर कोटसागर तलाब के किनारे पहाड़ पर स्थित दुर्गा मंदिर, और रतनपुर महमाया देवी मंदिर भी इसी मार्ग से कोटा, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों  लोगों द्वारा नवरात्रि पर्व पर महमाया देवी के दर्शन करने पदयात्रा करके पहुंचे हैं।

सप्तमी के रात्रि  के दिन-दिन भर लोगों का आना-जाना लगा हुआ रहता है, रेलवे अंडरब्रिज के पास कीचड़ बड़े बड़े गड्ढे रात को दिखाईं नहीं देते, और दिन यहां से कोरबा जाने के   साथ  और तखतपुर, मुंगेली,लोरमी, पंडरिया, से भी देवी दर्शन करने जाते हैं। दिन भर लोगों का आवागमन  रहता है, इसके बाद ध्यान नहीं दिया जा रहा है। क्षेत्रवासियों के परेशानी का समाधान करने वाले कोई नहीं है।

वहीं कोटा शांति समिति के बैठक में तहसीलदार प्रजांल मिश्रा के द्वारा जर्जर सडक़ों को मरम्मत कार्य कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं लेकिन कुछ जगहों पर डब्लू एम एम डाल दिया, वह भी  बारिश के बूंदाबांदी में धुल गया। वहीं रेलवे स्टेशन से जयस्तंभ चौक तक दिन भर धूल उडऩे के कारण मेन रोड के दुकान और कोटा आमजनता धूल उडऩे से परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

लोगों की मांग है कि कोटा नगर पंचायत के द्वारा नगर मुख्य मार्ग पर नवरात्र, दशहरा, दीपावली को देखते हुए, धूल से राहत दिलाने मुख्य मार्ग पर पानी का छिडक़ाव करना चाहिए। बदहाल सडक़ की जल्द मरम्मत की मांग की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news