राजनांदगांव

ब्राउन शुगर तस्करी करते दुर्ग के तीन युवक पकड़ाए
02-Oct-2022 1:04 PM
ब्राउन शुगर तस्करी करते दुर्ग के तीन युवक पकड़ाए

पुलिस को चकमा देने बस में यात्री बन आ रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
राजनंादगांव पुलिस ने ब्राउन शुगर की एक और तस्करी के मामले का खुलासा किया है। चिचोला पुलिस ने बस में पुलिस को चकमा देने के इरादे से यात्री बनकर आ रहे दुर्ग शहर के तीन युवकों को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ धरदबोचा। पिछले दिनों भी चिचोला पुलिस ने ब्राउन शुगर लाते कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई पहले सपड़ में आए आरोपियों की निशानदेही पर हुई है।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते पत्रकारों को बताया कि दो लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बस में तलाशी के दौरान मिली है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि सायबर सेल की मदद से शुक्रवार को पुलिस ने आरोपियों को घेरा। नागपुर से आ रही बस में तीनों आरोपी सवार थे। नारायणगढ़ जाने वाले मोड़ पर आरोपी सौरभ सिन्हा, सोनूदास मानिकपुरी और प्रदीप ठाकुर उतरे। इसी दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी दुर्ग के रहने वाले हैं। ब्राउन शुगर को तीनों आरोपियों ने आपस में अलग-अलग पैकेट में छुपाकर रखा था। तलाशी में तीनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ। टीम बनाकर पुलिस ने तस्करों को घेरा। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की है। माना जा रहा है कि जल्द ही ब्राउन शुगर रैकेट से जुड़े कुछ लोगों को पुलिस पूछताछ के लिए तलब करेगी।

पुलिस का कहना है कि तस्करी का रैकेट बहुत बड़ा है, जिसमें करोड़ों रुपए के कारोबार हो रहे हैं। दुर्ग के रहने वाले आरोपियों से वहां के ग्राहक और अन्य संपर्क करने वालों के संंबंध में भी जानकारी ली गई है। पत्रकारवार्ता में एएसपी संजय महादेवा व डीएसपी नेहा वर्मा भी शामिल थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news