रायपुर

एयरपोर्ट जाने किसी भी तरह के परिवहन लाइसेंस की जरूरत नहीं
02-Oct-2022 2:38 PM
एयरपोर्ट जाने किसी भी तरह के परिवहन लाइसेंस की जरूरत नहीं

एयरपोर्ट प्रबंधन गलत बयानी कर रहा-परिवहन अधिकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 अक्टूबर।
एयरपोर्ट में टैक्सी पार्किंग को लेकर आरटीओ से किसी भी तरह के लाइसेंस या अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लाइसेंस के जारी करने को लेकर किसी भी तरह के नियम या अनिवार्यता से इंकार किया है।

बता दे कि ‘छत्तीसगढ़’ ने शनिवार के अंक में इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की थी। इसमें एक महिला यात्री के साथ ओला, उबर के टैक्सी ड्राइवर द्वारा एयरपोर्ट के प्रस्थान-आगमन द्वार तक टैक्सी ले जाने को लेकर ऐसे लाइसेंस के न होने की बात कही थी। इसके न होने पर एयरपोर्ट प्रबंधन और उससे अनुबंधित ट्रैवल एजेंसी राहुल ट्रैवल्स के स्टॉफ द्वारा पिकअड्रॉपिंग के लिए भीतर आने से इंकार किया था। इसके चलते महिला यात्री को टैक्सी के लिए एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम भवन तक पैदल आना पड़ा था। इस संबंध में जब मीडिया ने एयरपोर्ट डायरेक्टर नितिन जैन से पूछा तो उन्होंने, परिवहन विभाग से लाइसेंस लेने पर ही भीतर आने की अनुमति होने का बयान दिया था।

इस खबर पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग के एक आला अफसर ने लाइसेंस एक्ट के पन्ने पलटाए। इसके बाद उन्होंने एक अधिकृत वक्तव्य भेजा है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर जैन का बयान निराधार व सरासर गलत है। एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए किसी भी तरह के वाहन चालक-मालिक को लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इस संबंध में परिवहन विभाग द्वारा किसी को भी लाइसेंस जारी नहीं किया जाता है। अधिकारी ने कहा है कि एयरपोर्ट डायरेक्टर या प्रबंधन यह स्पष्ट करे कि वे किस तरह के लाइसेंस को अनिवार्य बता रहे हैं। जब ऐसे किसी लाइसेंस की व्यवस्था ही नहीं है तो अन्य वाहन मालिक-चालक कैसे एयरपोर्ट में प्रवेश कर जाते हैं।

परिवहन अधिकारी के इस बयान के बाद, स्पष्ट हो जाता है कि एयरपोर्ट प्रबंधन अपनी सुविधा या किसी स्वार्थ को लेकर कभी भी, किसी भी तरह के अनुबंध लाइसेंस को अनिवार्य करता रहा है। यही वजह रही है कि पूर्व में पार्किंग ठेकेदार द्वारा पिकप-ड्रॉपिंग के लिए आने वाले वाहनों से भी पार्किंग चार्ज वसूलते रहे हैं। जन विरोध के बाद, इसके लिए 3 मिनट का स्टॉपेज टाइम तय किया जा सका। हाल के दिनों में ऐसे ही मेला फायड इंटरेस्ट के चलते मिली छूट की वजह से टैक्सी ऑपरेटर के स्टॉफ की लड़कियों ने ऑटो ट्राइवर की पिटाई कर दी थी। एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा सीसीटीवी फुटेज न दिए जाने से इन लड़कियों की थाने से ही मुचलके पर रिहाई हो गई। इन मामलों के प्रकाश में सांसद सुनील सोनी ने एयरपोर्ट डायरेक्टर और एयरपोर्ट कमेटी के सदस्य श्रीचंद सुंदरानी ने विमानन मंत्री से चर्चा करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news