दुर्ग

कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर भाजपा ने बढ़ाया हौसला
02-Oct-2022 2:59 PM
कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर भाजपा ने बढ़ाया हौसला

दुर्ग, 2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर जारी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिला भाजपा ने शनिवार को कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनके सेवाभावी कार्यों की सराहना की। जिले में यह पहला ऐसा समारोह था, जिसमें कोरोना योद्धाओं का पाद.प्रक्षालन कर उनके कार्यों  के लिए लिए कृतज्ञता जताई गई।

उतई रोड गौरव पथ स्थित सतनाम भवन सिविल लाईन में आयोजित स मान समारोह में प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल के अलावा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अतिथि के रुप में शामिल होकर कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाया। प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री और सासंद द्वय ने कोरोना योद्धाओं का स मान कर कहा कि कोरोनाकाल के विकट संकटकाल में जिले के इन कोरोना योद्धाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर सेवा की बड़ी मिशाल पेश की है। इनके सच्ची सेवा का स मान करते हुए हमें आज गर्व की अनुभूति हो रही है।

सम्मान समारोह में कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, नर्स, चिकित्सा स्टॉफ के कर्मचारी, पत्रकार, पुलिस कर्मचारी, स्कॉउट गाइड्स, समाजसेवी व धार्मिक संस्थाएं, सफाई मित्र, मुक्तिधाम के कर्मचारी, शव वाहन स्वर्गरथ के कर्मचारी के अलावा करीब 500 से अधिक कोरोना योद्धाओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

स मान समारोह में कोरोनाकाल में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए छत्तीसगढ़ चे बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की दुर्ग जिला इकाई को अतिथियों द्वारा सम्मानित   किया गया।
यह सम्मान चेंबर के दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा व अन्य पदाधिकारियों ने प्राप्त किया। संचालन समाजसेवी राजेन्द्र पाध्ये एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक आशीष निमजे ने किया।
समारोह में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, कोरोना योद्धा स मान समारोह संयोजक आशीष निमजे, विनायक नातू, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, संतोष सोनी, प्रीतपाल बेलचंदन, गणेश निर्मलकर, शेखर चंद्राकर, सतीश समर्थ के अलावा बड़ी सं या में भाजपा कार्यकर्ता और कोरोना योद्धा शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news