कोरिया

गरबे में माता की भक्ति
02-Oct-2022 3:06 PM
गरबे में माता की भक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 02 अक्टूबर।
कोरिया जिलामुख्यालय स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में कोरिया सर्व विकास समिति और युनिटी वेलफेयर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र तिवारी मौके पर पहुचें और वे भी गरबे में थिरकते देखे गए। इसके तहत शुक्रवार को आयोजित महोत्सव में डांडिया गरबा का उल्लास लोगों में देखते ही बना। गरबा की मस्ती, उत्साह और उमंग के साथ ग्राउंड में लोग झूमते हुए दिखाई दिए गरबा का खूब रंग जमा। महिलाओं से लेकर युवतियां, कपल्स आदि गरबा के रंग में रंगे नजर आए। कोरोना के चलते दो साल बाद हुए आयोजन में लेटेस्ट गानों की धुनों पर जमकर गरबा खेला।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में आयोजित गरबा महोत्सव के पहले दिन मां दुर्गा की आराधना के बाद प्रतिभागियों में शामिल लोग ताल से ताल मिलाकर थिरकते हुए दिखाई दिए। डांडिया गरबा रास के लिए तीन दिन का प्रशिक्षण लेने के कारण प्रतिभागी डांडिया की मस्ती में झूमे। गरबा में अपनी प्रतिभागिता दिखा रहे प्रतिभागी अपनी ही मस्ती में पैर घुमा-घुमा कर डांडिया पर थिरक रहे थे।

इस दौरान राधा बिना श्याम मने एकलड लागे, केसरिया रंग तने लाग्यो रे गरबा सहित गरबा के लेटेस्ट गीत एवं माता जी के मधुर भक्ति गीतों एवं गुजराती धुनों पर रात् 10 बजे तक गरबा की धूम मची रही। गरबा पाण्डाल में महिलाएं और पुरुष गुजराती और राजस्थानी पौशाकों में अलग-अलग समूहों में गरबा का रंग बिखेर रहे थे। डांडिया गरबा महोत्सव में अपने परिवारों के साथ पहुंचे। इधर, गरबा में युवक-युवतियों, महिला-पुरुषों ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news