कोरिया

चैतन्य झांकियों ने लोगों का मनमोहा
02-Oct-2022 3:07 PM
चैतन्य झांकियों ने लोगों का मनमोहा

बैकुंठपुर (कोरिया) 2 अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी चौतन्य देवियों की झांकी लगाई है। बैकुंठपुर गढेलपारा में 29 सितंबर से जारी है। जो 5 अक्टूबर तक रात 10 बजे देखी जा सकेगी।
सेवा केन्द्र संचालिका रेखा बहन ने बताया झाँकी में बैठी देवियां कोई मिट्टी की नही अपितु चौतन्य है ये साधरण कन्यायें इस कलियुगी वातावरण में रहकर प्रतिदिन राजयोग के अभ्यास से ज्ञान और योग की शक्ति को अपने में धारण कर अपने अंदर की कमी कमजोरी को दूर कर देवी संस्कार को ला रही है। जिसका अनुभव आप इनकी शान्तचित्त एवं एकाग्र अवस्था से कर सकते है। शिवलिंग से गिरता हुआ जल, ऐसी मनोरम दृश्य प्रदर्शित झांकी को और भी आकर्षक बना रहा है। वहीं झंाकियों को देखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news