महासमुन्द

वल्लभाचार्य कन्या छात्रावास में प्रवेश उत्सव
02-Oct-2022 3:12 PM
वल्लभाचार्य कन्या छात्रावास में प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 अक्टूबर।
शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के कन्या छात्रावास में प्राचार्य डॉक्टर अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना कन्या छात्रावास के समस्त छात्राओं ने सामूहिक रूप में प्रस्तुत किया। समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं तिलक लगाकर किया गया। प्रतिवेदन पठन करते हुए छात्रावास में उपलब्ध समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं छात्राओं को छात्रावास से जुड़ी नियम एवं अनुशासन से संबंधित जानकारी भी प्रदान की।  डॉक्टर अनुसूइया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रावास में प्रेम का विस्तार होता है। कलात्मकता का विकास होता है और यह सीखने सिखाने का मुख्य केंद्र है।

प्राचार्य ने भी इस उपलक्ष पर अपने छात्रावास के अनुभव छात्राओं के मध्य साझा किया। कार्यालय प्रमुख राजेश शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं यहां माता.पिता से अवश्य दूर हैं लेकिन पूरा महाविद्यालय स्टाफ  उनके लिए अभिभावक के रूप में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। छात्रावास अधीक्षक श्री शशि कुमार सोनी ने छात्राओं को आशीर वचन  देते हुए कहा कि छात्रावास का जीवन कठिन जरूर प्रतीत होता है लेकिन नियमों एवं अनुशासन से रहने पर सभी समस्याओं को आसानी से पार किया जा सकता है।

भूमिका साहू, गुंजा ध्रुव, हितेश्वरी साहू एवं लोकेश्वरी दीवान ने इस अवसर पर सामूहिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। बेटियों के ऊपर मंजू यादव ने कविता पाठ किया।
योगिता साहू एवं पूनम पटेल ने युगल नृत्य प्रस्तुत किया। कविता साव एवं अंबिका तरार ने  कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। आभार प्रदर्शन कविता साव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा. वैशाली गौतम हिरवे, कुमारी प्रियंका चक्रधारी, कुमारी मनीषा बेहरा, पूर्णिमा साहू, रामेश्वरी बंजार, गायत्री साहू, देवीलाल बंजारे एवं छात्रावास से पूनम सेठ, योगिता यादव ए  भूमिका ध्रुव, प्रीति ध्रुव, निधि राजपूत, गीतिका साहू, दीपाली दीवान, मेघा चंद्राकर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news