बस्तर

छात्र परिषद् का अलंकरण एवं अंतरसदनीय नाट्य प्रतियोगिता
02-Oct-2022 3:13 PM
छात्र परिषद् का अलंकरण एवं अंतरसदनीय नाट्य प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 अक्टूबर
। केंद्रीय विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग की सदनवार छात्र-परिषद् का अलंकरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग के समस्त छात्र-छात्राओं को चार सदन शिवाजी, टैगोर, अशोक एवं रमन सदन में सामान रूप से विभक्त करते हुए सदन में सदन कप्तान उप कप्तान, संस्कृतिक कप्तान, अनुशासन कप्तान एवं खेलकूद कप्तान बनाया गया।

विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पॉल एवं प्रधानाध्यापक कमल नारायण सोनी द्वारा छात्र-परिषद् के चयनित सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाते हुए बैज द्वारा अलंकृत किया गया विद्यालय के प्राचार्य  संतोष कुमार पॉल द्वारा छात्र-परिषद् के चयनित सदस्यों को उनके कर्तव्यों के विषय में अवगत कराया गया। इसके साथ ही आज विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘देशभक्ति’ विषय पर अंतरसदनीय नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्रमश: प्रथम स्थान टैगोर सदन, द्वितीय स्थान रमन सदन, एवं तृतीय स्थान शिवाजी सदन को प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानध्यापक कमल नारायण सोनी द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनको देशभक्ति के मार्ग पर चलने का सन्देश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news