राजनांदगांव

चौधरी ने की बीमारियों की रोकथाम व बचाव की समीक्षा
02-Oct-2022 3:17 PM
चौधरी ने की बीमारियों की रोकथाम व बचाव की समीक्षा

राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीईटीओ विकासखंड डाटा प्रबंधकों के साथ सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों एवं मौसमी बीमारियों के रोकथाम की समीक्षा की। उन्होंने सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सूचकांकों में प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

डॉ. चौधरी ने बताया कि 27 एवं 28 सितंबर को राज्य स्तरीय बैठक में मंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई थी। जिसके तारतम्य में दिए गए निर्देशों के परिपालन में सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली गई एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई।

कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन पर विशेष ध्यान देने हेतु सभी सेक्टर सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे, जिला प्रबंधक डाटा अखिलेश चोपड़ा, जिला आरएमसीएचए सलाहकार डॉ. स्नेहा जैन, विकास राठौड़, प्रणय शुक्ला, रईसा बेगम, प्रेरणा सहगल, अनामिका विश्वास, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक प्रीति सिंह, निहारिका टोपनो, मनीष साहू, भूषण साहू, लोचन साहू आदि सभी प्रबंधकीय स्टाफ एवं सलाहकार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news