राजनांदगांव

रास गरबा में उमड़ रही भीड़
02-Oct-2022 3:27 PM
रास गरबा में उमड़ रही भीड़

प्रतिभागियों में बांटे जा रहे बंपर उपहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
नवरात्रि पर्व का शबाब जैसे-जैसे बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे ही लायंस गरबा उत्सव में रंग चढ़ते जा रहा है। नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में आयोजित लायंस क्लब के गरबा उत्सव में रोजाना अतिथियों का आगमन हो रहा है। जिनका क्लब के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है। गरबा उत्सव में रोजाना बड़ी संख्या में गरबा टीमे भाग लेकर अपने मनोहारी नृत्य का प्रदर्शन कर सबका मन मोह ले रहे है।

गरबा उत्सव के चेयरमेन राजा माखीजा ने बताया कि नवरात्रि चतुर्थी के दिन भाजपा के पूर्व जिला जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भाजपा महामंत्री सचिव बघेल, प्रदेश किसान भाजपा उपाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, भाजपा पार्षद रानु जैन के अलावा प्रेस क्लब राजनांदगांव के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, सचिव अनिल त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन की उपस्थिति रही। जिनके द्वारा माता रानी के पूजन ज्योति प्रज्जवलन कर गरबा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस दौरान शरदा तिवारी, लायनेंस शोभा शर्मा, कंचन चौबे, निमिषा ठक्कर आदि ने माता रानी प्रचरणों में श्रद्धा के पुष्प चढ़ा। इसके बाद लायंस के रीजन चेयरमेन बृजकिशोर सुरजन, गरबा चेयमेन राजा माखीजा, राजकुमार शर्मा, सचिव संजय सिंगी, संतोष लोहिया, प्रकाश साखला, उमेश कोठारी, नंदकुमार अग्रवाल, अजय सिंग, अशोक पवार, तरणदीप अरोरा व मुकेश चौबे की उपस्थिति में गरबा प्रतिभागियों ने नृत्य करते जमकर रंग बिखेरे।

गरबा उत्सव के चेयरमैन राजा माखीजा, वाइस चेयरमैन संजय सिंगी व शारदा तिवारी ने बताया कि गरबा उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ट परिधान के लिए अमन देवांगन व अक्षय देवांगन को गिफ्ट हेम्पर से पुस्कृत किया गया। वहीं महिला में खुश्बू मिश्रा पुरस्कृत रही। इसी तरह बालक में दिव्याश साहू व तरूणी नैना मेगी बेस्ट गरबा मे सूरज अग्रवाल तथा भारती चौरसिया व बालकों में वेदांत शर्मा व सौम्या गुप्ता, बेस्ट गरबा गु्रप में नीरज बाजपायी स्कूल व कमला कॉलेज तथा सर्वश्रेष्ट गरबा में बेस्ट चाइल्ड गुरूशिन कौर व मनप्रित पुरस्कृत हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news