दुर्ग

स्वच्छता रैंकिंग 2022 में दुर्ग निगम का नाम नहीं
02-Oct-2022 3:28 PM
स्वच्छता रैंकिंग 2022 में दुर्ग निगम का नाम नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 2 अक्टूबर। 
स्वच्छता रैंकिंग 2022 में स्थान बनाने का नगर निगम दुर्ग का सपना चकनाचूर हो गया है। इस बार के रैंकिंग में दुर्ग निगम का नाम नहीं है। स्वच्छता के नाम पर अधिकारियों द्वारा ताबड़तोड़ दौरा कार्रवाई का ढिंढोरा जरूर पीटा जाता है किंतु वास्तविकता यह है कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। जगह-जगह कचरे का ढेर और गंदगी का साम्राज्य देखा जा सकता है। इसका एक ताजा उदाहरण राजेंद्र पार्क के सामने देख सकते हैं राजेंद्र पार्क शहर के मु य मार्ग पर स्थित है और उसके गेट के सामने ही दलदल और कचरे का ढेर लगा हुआ है जब मु य मार्ग पर यही स्थिति है तो शहर के अंदरूनी इलाकों का क्या हाल होगा, कह पाना मुश्किल है। निगम का सफाई अभियान केवल कागजों पर दिखाई देता है। धरातल पर सही ढंग से मानिटरिंग नहीं होने के कारण सफाई व्यवस्था चौपट है कई सार्वजनिक स्थानों सब्जी मार्केट मुख्य बाजार तथा प्रमुख सडक़ों पर कचरे का ढेर और गंदगी फैली रहती है।

नहीं हो रही है ठीक ढंग से सफाई
शहर के बाजार इलाकों शहीद गली मोहल्ले के नालियों की नियमित सफाई नहीं हो रही है, जिसके कारण गंदगी नालियों में भरी पड़ी है और मच्छर मक्खी पनप रहे हैं। बाजार क्षेत्र में नालियों के ऊपर पक्का निर्माण कर दिए जाने के कारण वर्षों से सफाई नहीं हुई है और पूरा नाली जाम हो गया है तथा जिंदगी बजबजा आ रहा है। इंदिरा मार्ग मार्केट सब्जी बाजार के नालियों की भी यही स्थिति है। प्रेस कांप्लेक्स के सामने स्थित नालियों पर पक्का निर्माण होने के कारण वर्षों से सफाई नहीं हो रही है उसी प्रकार शहर के अधिकांश मु य मार्गों पर जहां दुकानें बनी हुई है वहां नालियों पर कब्जा कर लिया गया है और नाली सफाई बंद पड़ी हुई।

इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में एक बार फिर अतिक्रमण का बोलबाला शुरू हो गया है। त्योहारी सीजन के चलते मु य मार्गों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ ही दुकानों के बाहर सामान फैलाने पर भी कोई नियंत्रण नहीं है। नगर निगम का बाजार विभाग किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके चलते यह व्यवस्था बढ़ती जा रही है। आने वाले दिनों में यह समस्या और भी गंभीर रूप धारण करेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news