राजनांदगांव

चोर कहना बुजुर्ग की हत्या की बनी वजह
02-Oct-2022 3:51 PM
चोर कहना बुजुर्ग की हत्या की बनी वजह

युवक ने रेजर ब्लेड से गला काटकर ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने एक बुजुर्ग महिला की रेजर ब्लेड से गला काटकर निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोकपुर की रहने वाली चमारिनबाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पड़ोस की महिला कुंवरबाई 70 वर्ष का शव मृतिका के कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ है।

सूचना पर डोंगरगांव पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी संजय महादेवा को हालात से अवगत कराया। मामला गंभीर होने से घटनाथल को सील कर 30 सितंबर को एसडीओपी नेहा वर्मा एवं फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. मोहन पटेल के साथ थाना प्रभारी भरत बरेट एवं सायबर सेल से आए कर्मचारियों के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतिका के शरीर पर आए चोंट एवं घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्य को संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।

पुलिस संदेह के आधार पर गांव के ही युवक रोशन उईके पर संदेह एवं उसके संदेहासपद गतिविधि पर बारीकी से पूछताछ की। पूछताछ में वह बार-बार अपना कार्यकलाप को बदल-बदलकर बताता रहा। उसके दाहिने हाथ में चोट के निशान और चेहरे पर नाखूनों से नोचने का निशान के संबंध में संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर रोशन ने कबूल कर लिया कि मृतिका कुंवरबाई द्वारा तीन माह पूर्व उसके घर में हुई चोरी को लेकर रोशन पर शंका करती थी और बार-बार गाली-गलौज करती थी। जिससे संदेही रोशन उईके 27 सितंबर की रात्रि  करीब 8.45 बजे मृतिका के घर गया और बुजुर्ग महिला कुंवरबाई के मुंह को दबाकर पलंग में गिराकर दीवार आलमारी में रखे रेजर ब्लेड से महिला के पेट एवं गर्दन में ताबड़तोड़ हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दूसरे कमरे में उसके मुंह को दबाए रखा। जिससे कुछ देर में महिला की मौत हो गई।

इसके बाद महिला  द्वारा गले में पहने माला जिसमें सोने की एक पत्ती, दोनों हाथ के चांदी की ऐंठी और बिस्तर में रखे मोबाइल को लेकर अपने बाड़ी में में पालीथिन में छुपा दिया था, जो आरोपी द्वारा पुलिस को गवाहों के समक्ष बरामद कराया गया। आरोपी रोशन उईके को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news