धमतरी

3 नाबालिग सहित 5 चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 78 हजार का सामान जब्त
02-Oct-2022 3:53 PM
3 नाबालिग सहित 5 चोरी के आरोपी गिरफ्तार, 78 हजार का सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 2 अक्टूबर।
बिरेझर पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 नाबालिग सहित 2 अन्य चोरों को पकड़ा है। सभी चोरों ने 15 दिन के अंदर 3 अलग-अलग जगह चोरी की थी। आरोपियों से करीब 78 हजार 260 रुपए के चोरी का सामान जब्त किया। सभी चोरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेजा है।

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि 18 सितंबर को प्रार्थी दिव्या (30) पति धनसाय साहू ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि अज्ञात चोरों ने आलमारी का ताला तोडक़र 17 हजार का सामान चोरी किया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी विरेन्द्र उर्फ वीरू साहू सहित एक अन्य नाबालिग दर्रा निवासी को पकड़ा।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ाया चोर
22 सितंबर को प्रार्थी रामस्वरूप साहू मौरी कला के सुने मकान में चोरी हो गई। नगदी 3500 रुपए चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मौरीकला निवासी तामेश्वर (30) पिता पुरानिक साहू को हिरासत में लिया।
 पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा। आरोपी से 1 हजार रुपए नकद जब्त किया। वहीं 26 सितंबर को आशा रात्रे कोडेबोड निवासी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि 17 से 25 सितंबर के बीच कोडेबोड-सोनपुर रोड स्थित अरवा राईस मिल में चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने मशीन मोटर, चावल चन्नी, चन्नी मोटर मशीन चोरी की। जिसकी कीमत 77 हजार 260 रुपए है। जांच के बाद 2 नाबालिग चोरों को पकड़ा। आरोपियों से चोरी का सामान जब्त हुआ है।

निगम अध्यक्ष के घर चोर के आरोपी नहीं पकड़े गए, बगल में फिर चोरी,
शहर में निगम अध्यक्ष के यहां चोरी हुई थी। उन्होंने नामजद रिपोर्ट कराई है। इसके बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं कर पाई है।
बगल में फिर चोरी हो गई है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण ऐसा हो रहा है। ठंड के मौसम में चोरियां बढ़ सकती हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news