दुर्ग

आईसीयू मरीज पर लाल चींटियां
02-Oct-2022 4:12 PM
आईसीयू मरीज पर लाल चींटियां

चंदूलाल अस्पताल के डॉक्टर सहित 4 की सेवा समाप्ति का आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 2 अक्टूबर।
भिलाई के चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज के चेहरे पर लाल चींटियों के रेंगने का मामला शहर भर में चर्चा का विषय बन गया है। लोग तस्वीर और खबर पढक़र डॉक्टरों की लापरवाही से लोग खिन्न हैं, वहीं मरीज के परिजनों  द्वारा दिए गए वीडियो से प्रशासन भी इस मामले के प्रति संवेदनशील दिखा है। कलेक्टर के आदेश बाद तत्काल जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित टीम ने मौका मुआयना किया। जांच के बाद चंदूलाल अस्पताल के डॉक्टर सहित 4 की सेवा समाप्ति का आदेश दिया गया।

दुर्ग जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि निजी चिकित्सालय चंदूलाल चन्द्राकर मेमोरियल अस्पताल नेहरू नगर भिलाई में भर्ती मरीज रामा साहू  (69 वर्ष) निवासी वार्ड-41 सुभाष नगर दुर्ग के चेहरे पर लगी पट्टी में चीटियाँ होने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग से डॉ. आरके खण्डेलवाल, नोडल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय दुर्ग एवं डॉ. चंदर बाफना मेडिकल विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय दुर्ग को जांच हेतु निर्देशित किया गया। जाँच अधिकारियों द्वारा संयुक्त जॉच पालन प्रतिवेदन को इस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया है।

जांच अधिकारी ने पाया कि ड्यूटी में उपस्थित स्टॉफ नर्स एलिन राम, अटेण्डेट मानसिंह यादव एवं युगल किशोर वर्मा द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया गया एवं ड्यूटी पर रहे चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु चन्द्राकर (बीएएमएस) द्वारा भी अपने चिकित्सकीय कार्य में लापरवाही की गई है।

इस संबंध में ड्यूटीरत चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु चन्द्राकर तथा स्टॉफ, नर्स एलिन राम अटेण्डेट मानसिंह यादव, युगल किशोर वर्मा की सेवायें तत्काल प्रभाव से समाप्त किए जाने का आदेश संचालक चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल अस्पताल को दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news