रायगढ़

10 ट्रकों में लोड चोरी का 13 लाख का कोयला जब्त, 10 चालक गिरफ्तार, मालिक फरार
02-Oct-2022 4:40 PM
10 ट्रकों में लोड चोरी का 13 लाख का कोयला जब्त, 10 चालक गिरफ्तार, मालिक  फरार

रेंगालपाली ओडिशा बैरियर पर हुई कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  2 अक्टूबर।
ओडिशा की ओर आ रही 10 ट्रकों में लोड चोरी का 12,91,100 रु. का 288 टन कोयला पुलिस ने जब्त कर चालकों तो गिरफ्तार किया है। जब्त 10 ट्रकों को सुरक्षित रखवाया गया है, कोयला के मालिक की पतासाजी की जा रही है।  

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि  झाड़सुगुड़ा ओडिशा की ओर से कुछ ट्रकों में चोरी का कोयला छत्तीसगढ़ रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसपी  अभिषेक मीना के मार्गदर्शन पर चैकी प्रभारी जूटमिल अपने स्टाफ को रेंगलपाली चेक पोस्ट के पास नाकेबंदी का निर्देश दिए।

जूटमिल पुलिस की मुस्तैदी पर ओडिशा की ओर आ रही 10 ट्रकों को रोका गया। सभी वाहनों में कोयला लोड था, जिस संबंध में ड्राइवर से पूछताछ किया गया। वाहन चालकों ने बताया कि प्राशु गुप्ता और विकास साय निवासी चिरमिरी द्वारा वाहनों में रानी अटारी कोल माइंस से वाहनों में कोयला लोड कराए और 6000-6000 रूपये डीजल के लिए देकर सभी वाहनों को ओडिशा संबलपुर रवाना किया।

ओडिशा पहुंचकर प्राशु गुप्ता को फोन कर अनलोडिंग के लिए पूछे तो रायगढ़ पूंजीपथरा के फैक्ट्री में खाली करना है बताया। उक्त वाहन में लोड कोयला के संबंध में ड्राइवरों के पास कोई वैध कागजात नहीं था, वाहन में रखे कोयले चोरी के होने के पूर्व शंका पर कार्रवाई कर 10 ट्रक में 288 टन कोयला 12 लाख 91 हजार रुपए का एवं आरोपी वाहन चालक के 8 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार 10 वाहन चालकों के अलावा आरोपी वाहन चालकों से मिली जानकारी पर वाहन छोडक़र भागे 4 आरोपियों एवं प्राशु गुप्ता, राजकुमार साहू और विकास साय निवासी चिरमिरी पर कई धाराओं के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किये गये 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। जब्त 10 ट्रकों को सुरक्षित रखवाया गया है, कोयला के मालिक की पतासाजी की जा रही है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news