रायपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ टॉप पर
02-Oct-2022 8:30 PM
स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में ईस्ट जोन में छत्तीसगढ़ टॉप पर

रायपुर/नई दिल्ली, 2 अक्टूबर। स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य ग्रामीण में भी चार पुरस्कार छत्तीसगढ़ को दिये गए है। टॉप परफार्मिंग राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। इसके साथ 3 अन्य कैटेगरी में भी छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया है।

पेयजल और स्वच्छता विभाग, जलशक्ति मंत्रालय के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ ने ईस्ट जोन में बाजी मारी है। वहीं, ईस्ट जोन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में दुर्ग और बालोद ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही ओडीएफ प्लस पर दीवार लेखन प्रतियोगिता में सेंट्रल ज़ोन में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।  विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री गिरिराज सिंह, जल शक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, जल शक्ति व आदिवासी कार्य राज्यमंत्री बिशेस्वर टुडू उपस्थित रहे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से सचिव, प्रसन्ना आर, स्वच्छ भारत मिशन के संचालक संजय अग्रवाल, सत्य नारायण राठौर, जल जीवन मिशन के अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व अन्य अवार्डी शामिल रहे।

कांग्रेस शासित होने के कारण छग को प्रथम स्थान नहीं

स्वच्छता पुरस्कारों में रायपुर और छत्तीसगढ़ के पिछडऩे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस शासित राज्य होने के कारण प्रथम पुरस्कार नहीं मिला। जबकि छत्तीसगढ़, और मध्यप्रदेश के 11-11 अंक थे। अन्य मानकों में भी छत्तीसगढ़ कही आगे था। लेकिन केन्द्र ने मध्यप्रदेश को पुरस्कृत किया। महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि 5स्टार रैकिंग नहीं मिलने से हम सर्वे में पिछड़ गए। इसलिए राजधानी को अवार्ड नहीं मिला। ढेबर ने केन्द्र से स्वच्छता के लिए फंड की जरूरत बताई। कांग्रेस नेता सुशील आनंद ने कहा इन पुरस्कारों में केन्द्र का भेदभाव दिखता है। सर्वे में केन्द्र का जमीन से जुड़ाव भी नहीं था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news