बलौदा बाजार

आयुष्मान पखवाड़ा : स्वास्थ्य विभाग ने निकाली सायकल रैली
02-Oct-2022 9:03 PM
 आयुष्मान पखवाड़ा : स्वास्थ्य विभाग ने निकाली सायकल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2अक्टूबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में 23 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी  में कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन किया गया। सायकल रैली जिला मुख्यालय स्थित सँयुक्त जिला कार्यालय में महात्मा गांधी के मूर्ति में माल्यार्पण कर परिसर से निकाली गई।जो तहसील कार्यालय चौक गार्डन चौक नया बस स्टैंड से नगर पालिका चक्रपाणि स्कूल से होते हुए वापस कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरुक होने की अपील स्लोगन व नारे के माध्यम से की एवं आकाश में योजना संबंधित जानकारी के साथ गुब्बारे छोड़े गए। उक्त सायकल रैली का शुभांरभ सुबह 10 बजे  जिला।पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया एवं स्वयं भी छात्र छात्राओं के साथ साइकल रैली में शामिल हुए तथा जिले के सभी निवासियों से शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की।आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि इसमें नगर के  विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साथ ही संस्था के प्राचार्य, एवं शिक्षक आदि भी शामिल हुए। रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया।

डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विनय मिश्रा ने बताया कि जिले में वर्तमान में 9 लाख  से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा वर्तमान में भी सभी ग्राम पंचायत स्तर पर चॉइस सेंटर के माध्यम से तथा स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा 3.0 कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को आयुष्मान भारत योजना तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले। इनमें सर्वाधिक महिलाओं का पंजीयन एवं साथ में उन् भी प्रदान के क्षेत्र मे भी प्रदेश सरकार को पुरस्कृत किया गया है।

 

आयुष्मान पखवाड़ा : स्वास्थ्य विभाग

ने निकाली सायकल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2अक्टूबर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में 23 सितंबर से 7 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी  में कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर आयुष्मान पखवाड़े के अंतर्गत सायकल रैली का आयोजन किया गया। सायकल रैली जिला मुख्यालय स्थित सँयुक्त जिला कार्यालय में महात्मा गांधी के मूर्ति में माल्यार्पण कर परिसर से निकाली गई।जो तहसील कार्यालय चौक गार्डन चौक नया बस स्टैंड से नगर पालिका चक्रपाणि स्कूल से होते हुए वापस कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में संपन्न हुई। इसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने शामिल होकर आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरुक होने की अपील स्लोगन व नारे के माध्यम से की एवं आकाश में योजना संबंधित जानकारी के साथ गुब्बारे छोड़े गए। उक्त सायकल रैली का शुभांरभ सुबह 10 बजे  जिला।पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया एवं स्वयं भी छात्र छात्राओं के साथ साइकल रैली में शामिल हुए तथा जिले के सभी निवासियों से शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपील की।आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी डॉ राकेश प्रेमी ने बताया कि इसमें नगर के  विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। साथ ही संस्था के प्राचार्य, एवं शिक्षक आदि भी शामिल हुए। रैली में शामिल सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया।

डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विनय मिश्रा ने बताया कि जिले में वर्तमान में 9 लाख  से भी अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा वर्तमान में भी सभी ग्राम पंचायत स्तर पर चॉइस सेंटर के माध्यम से तथा स्वास्थ्य केंद्रों में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को केन्द्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा 3.0 कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को आयुष्मान भारत योजना तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत दो राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिले। इनमें सर्वाधिक महिलाओं का पंजीयन एवं साथ में उन् भी प्रदान के क्षेत्र मे भी प्रदेश सरकार को पुरस्कृत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news