सरगुजा

अनोखी सोच के आयोजन में पहुंचे खाद्य मंत्री
02-Oct-2022 9:19 PM
अनोखी सोच के आयोजन में पहुंचे खाद्य मंत्री

कहा ऐसे आयोजन से कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मिलता है उचित अवसर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 अक्टूबर।
नगर के मणिपुर, दर्रीपारा में ‘अनोखी सोच संस्था’ द्वारा मनाए जा रहे मां दुर्गा पूजा महोत्सव में लगातार हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा को साबित करने का मंच दे रहे हैं।

गत दिवस सांस्कृतिक संध्या में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का ऑडिशन हुआ। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभायोगियों ने दो चरणों में अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया , जिसमें जूनियर वर्ग सिंगल डांस में 82 प्रतिभागी शामिल हुए एवं ग्रुप डांस में शमिल 20 ग्रुप के प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नन्हे बच्चों ने जिस तरह से कमाल का डांस किया और डांस ग्रुप में जिस तरह से अपने प्रतिभाओं से धमाल मचाया, उसे देखकर दर्शक दीर्घा में से शानदार जानदार की आवाज गूंज उठी।

निर्णायक की भूमिका निभा रहे अंजनी पांडेय, नावेद खान, प्राची जिंदल एवम् प्रभा अग्रवाल ने अपना निर्णय दिया और प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए सिंगल डांस में 25 एवं ग्रुप डांस में 10 ग्रुप का चयन किया । आगामी 04 अक्टूबर तक ये प्रतियोगिता अलग अलग चरणों में जारी रहेगी ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत रहे, उन्होंने नवरात्रि व विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए आयोजन समिति द्वारा किए जा रहे ऐसे पावन आयोजन की सराहना की, और कहा कि ऐसे आयोजनों से कलाकरों को अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उचित अवसर मिलता है, वहीं लोगों को स्वस्थ्य मनोरंजन का आनंद प्राप्त होता है, इसलिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।

खाद्य मंत्री के साथ संजय अंबस्ट, श्याम लाल जायसवाल, सुरेंद्र चौधरी, अलीम फिरदौसी, लक्ष्मी गुप्ता, आदर्श बंसल शामिल हुए । प्रतियोगिता में हज़ारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे एवम् आयोजित कार्यक्रम का वाह वाही के साथ झूमकर आनंद लिया । कार्यकम के सफल संचालन में संस्था अध्यक्ष सूर्य प्रकाश साहू , कोषाध्यक्ष अभय साहू , सचिव पंकज चौधरी के साथ संस्था के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news