राजनांदगांव

केंद्रीय विद्यालय में रेगिंग से कटघरे में प्रबंधन
03-Oct-2022 1:51 PM
 केंद्रीय विद्यालय में रेगिंग से कटघरे में प्रबंधन

छात्र की बेदम पिटाई से पालकों में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
केंद्रीय विद्यालय में एक छात्र की रेगिंग के दौरान कथित रूप से बेदम पिटाई का मामला सामने आने से प्रबंधन कटघरे में खड़ा हो गया है। केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र को 4 सीनियर छात्रों ने रेगिंग की और उसके साथ मारपीट की। इस घटना से पालकों में काफी आक्रोश है। विद्यालय परिसर में हुई इस घटना ने प्रबंधन की खामियों को उजागर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि घटना की शिकायत के बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। विद्यालय के भीतर एक छात्र को 4 छात्रों ने बेतहाशा पीटा। जिससे छात्र को गंभीर चोंटे आई है। पीडि़त छात्र कक्षा 11वीं कामर्स संकाय का विद्यार्थी है। उसके साथ में बीते दिनों गेट के पास आरोपी छात्रों ने परिचय के नाम पर रेगिंग की और उसके साथ मारपीट की।

परिजनों का कहना है कि छात्र ने पिछले एक माह पूर्व विद्यालय में दाखिला लिया था और उसके कुछ दिनों बाद से डराने-धमकाने का दौर शुरू हो गया। इधर शाला प्रबंधन कथित उत्पाती छात्रों को रोकने में नाकाम रहा। जिसके चलते मारपीट का मामला सामने आया। अब परिजनों में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी है। इस घटना से केंद्रीय विद्यालय की अंदरूनी प्रशासनिक व्यवस्था सतह पर आ गई है। उक्त संस्थान की साख काफी बेहतर मानी जाती है। मौजूदा प्राचार्य रंगा स्वामी ने भले ही छात्रों को निलंबित कर दिया, लेकिन इस घटना से दीगर छात्र डरे और सहमे हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news