कोरिया

वन विभाग के भवन पर कब्जा जारी
03-Oct-2022 3:02 PM
वन विभाग के भवन पर कब्जा जारी

डीएफओ सहित रेंजर बेखबर, सीसीएफ ने कार्रवाई के दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 अक्टूबर।
वन विभाग के भवन पर कब्जा कर 4 दुकानों का निर्माण जारी है। मनेंद्रगढ वन मण्डल अंतर्गत कुंवारपुर परिक्षेत्र में स्थित वन विभाग के पुराने भवन को तोड़ कर एक व्यक्ति के द्वारा उसके सामने 4 दुकानें बनाकर कब्जा कर रहा है, कब्जे की जानकारी से वाकिफ वन विभाग उसे हटाने किसी भी प्रकार की पहल नही कर रहा है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत डीएफओ से की, परन्तु डीएफओ ने भी कब्जे को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, बाद में सीसीएफ से शिकायत के बाद वन विभाग हरकत में आया है।

इस संबंध में सीसीएफ अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि मै देखवाता हूॅ ऐसे कैसे हो रहा है, वहीं कुंवारपुर परिक्षेत्र अधिकारी रामसागर गुप्ता का कहना है कि कार्यवाही की जाएगी, परन्तु जब उन्हें इसकी जानकारी होने के बाद भी आपके द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही थी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होनें चुप्पी साध ली। दूसरी ओर एसडीओ यूपी पैकरा का कहना है कि मामले में पत्र जारी कर हटाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जनकपुर स्थित वन विभाग की कालोनी जहां घघरा का तेदुपत्ता का कार्यालय है, बहरासी परिक्षेत्र अधिकारी का निवास सहित कई भवन है वहीं स्थित एक भवन पर कब्जे की कार्यवाही की जा रही हैै। परिक्षेत्र अधिकारी कुंवारपुर की लापरवाही के कारण ना सिर्फ वन क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हो रहा है अब शहर में भी दिन दिहाड़े वन विभाग के भवन पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण हो रहा है।

एक तरफ वो कहते है कि हटाने की कार्यवाही हो रही है, जबकि सूत्रों से पता चला कि वहां पर किसी तरह के कब्जे केा हटाने की कोई कार्यवाही नही की जा रही है बल्कि कब्जा करने के लिए काम चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news