महासमुन्द

इस बार की रैकिंग में भी नहीं मिला स्टार: पांचवें नंबर से फिसलकर छटवें में आ गिरा महासमुंद
03-Oct-2022 3:24 PM
इस बार की रैकिंग में भी नहीं मिला स्टार: पांचवें नंबर से फिसलकर छटवें में आ गिरा महासमुंद

जबकि तुमगांव नगर पंचायत को कचरा मुक्त शहर में इस बार फिर 3 स्टार रैंकिंग

महासमुंद, 3 अक्टूबर। नगर पालिका महासमुंद स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिग में इस बार भी स्टार नहीं ला पाई है। विभागीय सुस्ती के चलते पांचवें नंबर से फिसलकर राज्य में छठवें पायदान पर आ गई है। जबकि तुमगांव नगर पंचायत को कचरा मुक्त शहर में इस बार फिर 3 स्टार रैंकिंग में जगह बनाई है। पिछले साल भी स्टार रैंकिंग में तीसरे पायदान पार था। परसों शनिवार को देश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का परिणाम घोषित किया गया है। देशभर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण और कचरामुक्त शहरों में शामिल निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों का परिणाम जारी हुआ। मिशन क्लीन सिटी की जारी परिणाम के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 50 हजार जनसंख्या वाली 40 पालिकाओं में महासमुंद पालिका की 6वीं रैंक आई है। इस साल नगर पालिका को एक स्थान का नुकसान हुआ है।

जबकि 25 हजार जनसंख्या वाली नगर पालिका और नगर पंचायत में तुमगांव को 26वां स्थान मिला है। पिछले साल भी तुमगांव की यही रैंक थी। इस साल बसना को 9वीं, सरायपाली को 7वीं, बागबाहरा को 40वीं और पिथौरा को 78वीं रैंक मिली है। कचरा मुक्त शहरों में जिले से तुमगांव को ही केवल 3 स्टार रैंक मिली है। महासमुंद, बागबाहरा और पिथौरा इससे बाहर हो गए। स्वच्छता सर्वेक्षण और कचरा मुक्त शहर में छग के अन्य जिलों के निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के अलावा महासमुंद बागबाहरा नगर पालिका के अलावा तुमगांव और पिथौरा नगर पंचायत ने भी हिस्सा लिया था। वहीं कचरा मुक्त शहरों में जिले में महासमुंद और बागबाहरा नगर पालिका के साथ तुमगांव नगर पंचायत ने हिस्सा लिया था। सरायपाली और बसना पिछली बार तीसरे रैंक हासिल करने की वजह से उन्होंने इस बार इसमें हिस्सा नहीं लिया।

मिशन क्लीन सिटी की नीतू प्रधान का कहना है कि स्टार रैंकिंग नहीं मिलने के पीछे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता का अभाव है। लोग कहीं भी कचरा फेंक देते हैं। शहर में कचरा कलेक्शन के अलावा गीला कचरा-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखने की अपील के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे शहर को स्टार रैंकिंग नहीं मिल रही है। कचरा मुक्त शहर के सर्वेक्षण में पिछले वर्ष भी महासमुंंद, बागबाहरा और पिथौरा के साथ तुमगांव ने हिस्सा लिया था। लेकिन तुमगांव को ही केवल 3 रैंकिंग मिली शेष पिछली बारी की तरह ही इस बार भी स्टार रैंकिंग हासिल करने में नाकाम रहे।

कचरा मुक्त शहर के लिए पालिका द्वारा शहर में कचरा कलेक्शन के अलावा रात में साफ.-सफाई कराई जा रही है। बावजूद शहर को स्वच्छ बना पाने में पालिका पीछे है। वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले वर्ष 5वीं रैक मिली थी और इस वर्ष 6वें नंबर से संतोष करना पड़ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news