महासमुन्द

आधी रात हादसा: सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे कार टकराई, 4 गंभीर
03-Oct-2022 3:35 PM
आधी रात हादसा: सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे कार टकराई, 4 गंभीर

कार का चालक दो घंटे तक फंसा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 अक्टूबर।
बागबाहरा राष्ट्रीय राजमार्ग-353 पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात डेढ़ बजे सडक़ किनारे खड़े ट्रक के पीछे कार टकरा गई। इससे चालक, सवार 1 महिला, 1 पुरुष व 2 बच्चों को गंभीर चोटें आई है। इस घटना में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है इसमें कार चालक बुरी तरह फंस गया था। पुलिस की टीम ने रात करीब दो घंटे कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

मालूम हो कि सडक़ किनारे खड़े वाहनों से आए दिन रात में हादसे हो रहे हैं। चालक बिना संकेतक दिए जहां चाहे सडक़ किनारे अपने वाहन को खड़ी कर देते हैं। इसका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगताना पड़ता है। इस बार कल कार क्रमांक सीजी 4 एनके 6438 में खरियार रोड निवासी अंकित गोयल, प्रीति अग्रवाल, 7 वर्षीय आतिया अग्रवाल व 1 वर्षीय अंशु अग्रवाल रायपुर से खरियार रोड जा रहे थे। करीब डेढ़ बजे बागबाहरा एनएच 353 प्रतिभा स्कूल के सामने पहुंचे थे। उसी समय उसकी कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक सीजी 4 एमएन 0977 के पीछे टकरा गई। इससे कार के सामने हिस्सा पूरी तरह घुस गया और चालक घनश्याम नायक 25 साल उमें फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पूरे 2 घण्टे मशक्कत के बाद चालक को भी बाहर निकाला गया और अस्पताल ले गए। उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news