धमतरी

गांधी-शास्त्री को किया याद
03-Oct-2022 4:27 PM
गांधी-शास्त्री को किया याद

कांग्रेस ने किया युकां नेताओं का स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 अक्टूबर।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर काँग्रेसजनों ने उन्हें याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जोशीला स्वागत किया गया। इसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी इस बार बापू की जयंती मनाई।  

2 अक्टूबर को कांग्रेस भवन से पदयात्रा करते हुए कांग्रेसी गांधी चौक पहुंचे और गाँधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू एवं शास्त्री को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में दोनों नेताओं के योगदान का उल्लेख किया।
 युकां चुनाव में शानदार जीत हासिल करने वाले जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, उपाध्यक्ष लिली श्रीवास, मिलन साहू, महासचिव कमल नारायण साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष राजू साहू आदि का फूलमाला के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू, उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, मुकेश कोसरे, रमेशर साहू, होमेंन्द्र साहू, सन्तोष साहू, गीताराम सिन्हा, ईश्वरी-थानेश्वर तारक, राघवेंद्र सोनी, मनोज अग्रवाल, योगेश चंद्राकर, तुकेश साहू, पप्पू राजपूत आदि उपस्थित थे।

इसी तरह आम आदमी पार्टी ने भी अपने कार्यालय में गांधी जयंती मनाई। आप नेता तेजेंद्र तोड़ेकर ने कहा कि  गाँधी जी की वजह से ही हमें स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक देश मे जीने का अधिकार मिला है, उनका सपना था कि हम ऐसा हिंदुस्तान बनायें जहाँ बेहतर जिंदगी पर सबका समान अधिकार हो, उनके इस सपने को साकार करने का काम आप कर रही है । इस मौके पर ललित नगारची, चंद्रशेखर लहरे, मनोज, शंकर नगारची, चेतन साखरे, संतोष मोर्यवंशी, भूषण साहू, पुरण निषाद आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news