धमतरी

जनपद अध्यक्ष ने देखा सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल
03-Oct-2022 4:28 PM
जनपद अध्यक्ष ने देखा सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 3 अक्टूबर।
विकासखंड कुरुद अंतर्गत संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना, जी-जांमगाव, चटौद, सिर्री, नारी, परखंदा में जीवन दीप समितियों की साधारण सभा की बैठक में जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू ने आय व्यय की जानकारी लेकर कई प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा की बैठक में श्रीमती साहू ने क्षेत्र के सभी सीएचसी सेंटर में पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन की जानकारी मांगी। जनपद अध्यक्ष ने कार्य पूर्णता, आय-व्यय, मरम्मत,निर्माण कार्य, कर्मचारी मानदेय, लैब सामग्री क्रय, जीवन रक्षक औषधी, साफ-सफाई सामग्री क्रय, ओपीडी आईपीडी रेफरल पर्ची, आईईसी पोस्टर पम्पलेट छपाई, स्टेशनरी, सीबीसी मशीन हेतु यूपीसी क्रय, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने बेबी किट क्रय, नेत्र हेतु जांच उपकरण सामग्री, मरीजों के लिए थ्री सीटर कुर्सी क्रय एवं प्रसव कक्ष हेतु फ्रीज खरीदी के प्रस्ताव को सदस्यों से चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कचना, चटौद, नारी, परखंदा में लैब तकनीशियन का पद स्वीकृत नही हुआ है जिसके कारण पैथोलॉजी जांच सेवा प्रभावित होती है, वर्तमान में जीवनदीप समिति से अस्थायी कर्मचारी रखकर कार्य किया जा रहा है, जिसे सेटअप में स्वीकृत कराने उच्च कार्यालय से पत्राचार करने की सहमति बनी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री और परखंदा में टीन शेड हाल निर्माण कराए जाने की सहमति प्रदान की गई।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा में उपलब्ध वाहन को नियमित रूप से कोर्रा में ही रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया।
जनपद अध्यक्ष द्वारा सभी अस्पताल में अधिकारी कर्मचारियों को नियमित रूप से समय पर अस्पताल आने एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने, सरल व सहज होकर मरीजों से वार्तालाप कर उपचार देने की समझाईश दी गई। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध समस्त सेवाओ की जानकारी फ्लेक्स के माध्यम से अस्पताल में, तथा ग्राम के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिया गया।

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ यूएस नवरत्न,   रोहित पाण्डेय, डॉ नरेश कामड़े, डॉ अचला सिदार, डॉ प्रवीण चन्द्राकर, संजय साहू, युगल किशोर साहू, कुंज बिहारी पाल, गौरव बंगानी,  सुरेंद्र साहू, मितानिनें, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, स्टाफ एवं सरपंच शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news